मौसम विभाग ने रविवार यानी आज बिहार के 18 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन 18 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तेज हवा भी चल सकती है। बाकी 20 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 5 जुलाई तक राज्य में 219 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 126 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य से 42 प्रतिशत कम है। बीते दिन अररिया, मुंगेर में बारिश हुई। पटना में तेज धूप के बाद शाम में तेज बारिश शुरू हो गई। सासाराम में ठनका गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि एक महिला झुलस गई। बक्सर में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं, सहरसा में कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से महिषी प्रखंड के कुसहा गांव में तेजी से कटाव हो रहा है। 35.3 डिग्री के साथ छपरा सबसे गर्म बीते 24 घंटे में लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य रहा। तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। हालांकि, कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहे। 35.3 डिग्री के साथ छपरा सबसे गर्म जिला रहा। जबकि राजधानी पटना का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम मुजफ्फरपुर का तापमान 29.5 डिग्री रहा। नीचे कुछ तस्वीरें देखिए… आगे कैसा रहेगा मौसम पटना और उसके आसपास के इलाकों में भी अगले 48 घंटे तक उमस भरी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम एक्सपर्ट ने कहा, ‘पटना में हल्की बारिश की संभावना जरूर है, लेकिन यह बहुत बिखरी और कम समय की होगी’। ‘अच्छी बारिश के लिए अभी सिस्टम मजबूत नहीं है। बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है लेकिन उसे ट्रिगर करने वाला कोई विशेष मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है’। उत्तर बिहार में नहीं मिलेगी राहत उत्तर बिहार के जिलों में फिलहाल गर्मी और उमस से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार,अगले 9 जुलाई तक क्षेत्र में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं दिख रही है। इसके कारण दिन में लू जैसी स्थिति और रात में चिपचिप वाली गर्मी लोग परेशान रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वानुमानित अवधि के दौरान बिहार में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। दिन के समय तेज धूप और हवा में नमी की कमी के कारण उमस का एहसास और ज्यादा बढ़ेगा।