बेगूसराय में गुरुवार को करंट लगने से गैरेज संचालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टैंकर के ऊपर चढ़कर वेल्डिंग का काम कर रहा था। इस दौरान वो हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे वह झुलस कर नीचे गिर गया। परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे मनीष कुमार (25) को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर इलाज के लिए नहीं पहुंचे। फिर परिजनों ने आटा और पाउडर से लगाकर मालिश करने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है 6 लोग शरीर पर पाउडर लगा कर उन्हें जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, दो लोग पंखा झेल रहे है। पूरा VIDEO देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें