मेरठ के चर्चित आदिल हत्याकांड में मुख्य आरोपी हमजा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली पुलिस की हमजा के साथ रोहिणी में मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में हमजा के पैर में गोली लगी है। हमजा ने मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में आदिल की हत्या की थी। इसके बाद अपने दोस्त जुलकमर का फायरिंग करते हुए लाइव वीडियो बनाकर वायरल किया था। इसके बाद हमला, जुलकमर को लेकर बाइक से फरार हो गया था। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 36 में गुरुवार को क्राइम ब्रांच और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें मेरठ में हत्या के मामले में वांछित कुख्यात बदमाश हमजा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हमजा के अस्पताल में भर्ती कराया है। हमजा के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस मिले हैं। इसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर को अपडेट कर रहे हैं…