आनंदपुर साहिब को जिला बनाने की मांग:BJP नेता का CM को पत्र, बोले- प्रकाश पर्व पर हो घोषणा, पंजाबियों की आस्था से जुड़ा

पंजाब में भाजपा के उपप्रधान डॉक्टर सुभाष शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण श्री आनंदपुर साहिब को अलग जिला घोषित करने की मांग की है। डॉक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को अपने पत्र में लिखा है कि श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में यह निर्णय पंजाब सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा साबित होगा। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब सिख इतिहास का एक पवित्र स्थल व पंजाब की संस्कृति,आध्यात्मिकता और शौर्य परंपरा का प्रतीक भी है। पंजाबियों की आस्था का केंद्र है आनंदपुर साहिब
भाजपा नेता ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि श्री गुरु तेग बहादुर ने इस पवित्र शहर की स्थापना की थी तथा यहीं पर दशम पिता ने सन 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। यह नगर सदियों से पंजाबियों की आस्था का केंद्र रहा है। इस पवित्र भूमि को जिला दर्जा दिए जाने से स्थानीय जनता को प्रशासनिक सुविधाएं भी सरलता से उपलब्ध होंगी व क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आज पंजाबियों की भावना है कि श्री आनंदपुर साहिब को जिला बनाया जाए। इससे श्री आनंदपुर साहिब सहित नंगल, कीरतपुर साहिब क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे। तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर हो घोषणा
भाजपा उपप्रधान ने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व को ध्यान में रखते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा शीघ्र की जाए। उन्होंने कहा कि यह फैसला गुरु परंपरा के प्रति सच्ची निष्ठा व पंजाब की धार्मिक विरासत के सम्मान का प्रतीक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *