आनंदपुर साहिब बन सकता है पंजाब का 24वां जिला:560 करोड़ का खर्च तय, होशियारपुर की सीटें होंगी शामिल

पंजाब में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के अवसर पर आनंदपुर साहिब को नया जिला घोषित किया जा सकता है। यह इलाका ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, और लंबे समय से यहां के लोग इसे जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। आनंदपुर साहिब क्षेत्र होशियारपुर और रूपनगर (रोपड़) जिलों की विधानसभाओं में बंटा हुआ है। स्थानीय जनता, धार्मिक संस्थान और जनप्रतिनिधि लंबे समय से इसे अलग जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। प्रशासनिक सहूलियत और क्षेत्रीय विकास के लिहाज से भी यह निर्णय महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 560 करोड़ खर्च होने का अनुमान
सरकार द्वारा गठित की गई एक उच्चस्तरीय समिति ने नए जिलों के गठन की संभावनाओं का आकलन किया है। एक जिले के गठन में लगभग 560 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है, जिसमें अधोसंरचना, प्रशासनिक भवन, कर्मचारियों की नियुक्ति आदि शामिल हैं। नए जिले में कौन-कौन सी सीटें होंगी शामिल?
अनुमान लगाया जा रहा है कि नए आनंदपुर साहिब जिले में होशियारपुर जिले की एक या दो विधानसभा सीटें भी शामिल की जा सकती हैं। इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि आनंदपुर साहिब और नंगल क्षेत्र को मुख्य केंद्र बनाकर नए जिले का गठन किया जाएगा। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम फैसला
इस तरह के फैसले से सरकार को धार्मिक और क्षेत्रीय संतुलन बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में इसका लाभ लेने की भी संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *