आप-भाजपा का कांग्रेस के विज्ञापनों पर तंज:लिखा-आशू के पोस्टरों से वड़िंग-बाजवा की फोटो गायब, ग़ैरतमंद प्रधान होता इस्तीफा दे देता

पंजाब के लुधियाना में उप-चुनाव को लेकर सभी पार्टियां किसी न किसी मुद्दे पर एक-दूसरे को घेर रही है। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को अब घेरना शुरू कर दिया है। फेसबुक पर आम आदमी पार्टी पंजाब ने लिखा-कांग्रेस का आपसी कलह, एक बार फिर हुआ जगजाहिर,आशू के पोस्टरों से वड़िंग और बाजवा की फोटो गायब। जिस पार्टी के नेताओं की आपस में नहीं बनती, वह लोगों के साथ कहां बनाकर रखेगें। ग़ैरतमंद प्रधान होता तो इस्तीफा दे देता इसी तरह भाजपा के सीनियर नेता प्रितपाल सिंह बलिएवाल ने राजा वड़िंग पर निशाना साधा है। उन्होंने X पर लिखा-आशू जी अच्छी बात नहीं। पोस्टर पर फोटो आप नहीं लगाते,चाय आप नहीं पूछते,प्रचार पर आप नहीं बुलाते और गुस्सा हमारे साथ कर लेते है दोनों माननीय या जाखड़ साहिब द्वारा दिए इशारे का असर हो गया। किसी ग़ैरतमंद प्रधान के साथ ऐसे होता तो वह इस्तीफा दे देता पर राजा जी चुप्प है। बता दें कांग्रेस की यह गुटबाजी एक बार नहीं कई बार नजर आई है। आशू का सिर्फ नामांकन भरवाने के लिए राजा वड़िंग उनके साथ नजर आए है। उसके बाद आशू, राणा गुरजीत, प्रगट सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी ने अकेले ही चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *