आम आदमी क्लीनिकों में होगा कुपोषण, एनसीडी और डॉग बाइट का भी इलाज

जालंधर| स्वास्थ्य विभाग ने आम आदमी क्लीनिकों में दी जाने वाली सेवाओं का दायरा बढ़ा दिया है। अब इन क्लीनिकों में गंभीर और मध्यम कुपोषण (एमएएम/एसएएम), गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) और डॉग बाइट्स के इलाज भी होंगे। इस बदलाव को लेकर सोमवार को सिविल अस्पताल के शहीद बाबू लाभ सिंह मेमोरियल नर्सिंग स्कूल में जिले के सभी आम आदमी क्लीनिक के चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर एडीसी अमनिंदर कौर और सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षणों से डॉक्टरों की जानकारी बढ़ती है और वे लोगों को बेहतर सेवाएं दे पाते हैं। सिविल सर्जन ने कहा िक आम आदमी क्लीनिक में अब कुपोषण, एनसीडी और कुत्ते के काटने से जुड़ी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। साथ ही, गर्भवती महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देने पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके। प्रशिक्षण में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता, डॉ. जसदीप सिंह और डॉ. मोहित ने क्लीनिकों के नोडल और चिकित्सा अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मौजूद एडीसी अमनिंदर कौर, सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल समेत अन्य अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *