पंजाब के आम आदमी क्लिनिक में अब कुत्ते, बिल्ली या अन्य जानवर के काटने पर इलाज की सुविधा मिलेगी। सरकार ने आम आदमी क्लिनिक पर भी एंटी रेबीज वैक्सीन मुहैया करवाने का फैसला लिया है। कुछ जिलों में यह वैक्सीन पहुंच गई है, जबकि कुछ जिलों में जल्दी ही पहुंच जाएगी। सेहत विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह इस सुविधा का लाभ उठाए। वहीं, उन्होंने कहा है कि अपने जानवरों की वैक्सीन भी सही समय पर करवाए, ताकि बाद में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मोहाली के सभी अस्पतालों में वैक्सीन पहुंची यह सुविधा पहले जिला, सब डिवीजन व सामुदायिक केंद्रों पर ही मिलती थी। इस वजह से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती थी। ऐसे में काफी समय से मांग की जा रही थी कि यह सुविधा आम आदमी क्लिनिक में भी मिलनी चाहिए, ताकि लोग अपने घरों के पास ही अपना बेहतर इलाज जरवाए। मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने बताया कि उनके यहां पर यह सुविधा शुरू हो गई है। सभी 40 आम आदमी क्लिनिक पर वैक्सीन पहुंच गई। सेहत विभाग के अधिकारियों का कहना है जानवर के काटने के बाद पहले, तीसरे, सातवें और 28वें दिन टीकाकरण जरूरी है। रेबीज 100% जानलेवा बीमारी है, लेकिन समय पर इलाज से 100% रोकी जा सकती है। सभी क्लीनिकों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ मौजूद है, ताकि तेज और प्रभावी इलाज सुनिश्चित किया जा सके। बिल्ली और बंदर के काटने पर भी इंजेक्शन लगवाना जरूरी लोग सोचते हैं कि रेबीज सिर्फ कुत्ते के काटने से फैलता है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह बीमारी कुत्तों के अलावा बिल्ली, बंदरों, बकरियों और चमगादड़ के काटने से भी हो सकती है। यह वायरस संक्रमित जानवर की लार में होता है और काटने या जख्म के जरिए इंसान के शरीर में चला जाता है। अगर किसी जानवर ने आपको काट लिया है या आपको रेबीज होने का शक है, तो तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं और रेबीज का टीका लगवाएं। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि देसी नुस्खों पर भरोसा न करें। जैसे- जख्म पर मिर्च या कोई और चीज नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से बीमारी और ज्यादा खतरनाक हो सकती है।