दरभंगा के हायाघाट प्रखंड मुख्यालय में आयुष्मान भारत कार्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी और जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का नेतृत्व किया। हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी बैठक में उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आयुष्मान भारत कार्ड के लक्ष्य और उपलब्धियों का जायजा लिया। स्वास्थ्य कर्मियों से कार्ड निर्माण की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इससे क्षेत्र के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित होगा।