‘आरक्षण लागू करेंगे तो मोदी जी को प्राण दे देंगे’:मुकेश सहनी बोले-वो कभी वादा पूरा नहीं करते; बिहार की 60 सीटों पर पार्टी की तैयारी

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि ‘PM नरेंद्र मोदी निषाद आरक्षण की मांग को पूरा कर देते हैं, तो हम मोदी जी के लिए प्राण दे देंगे। हालांकि वो वादा पूरा नहीं करते हैं।’ ‘पश्चिम बंगाल और दिल्ली में निषाद आरक्षण लागू है तो बिहार में क्यों नहीं। मोदी जी ने 2014, 2015 और 2020 के चुनाव में निषाद आरक्षण लागू करने का वादा किया था, लेकिन वे वादा निभाते नहीं हैं।’ दरअसल, सोमवार को VIP प्रमुख मुकेश सहनी सीतामढ़ी पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये बातें कही। बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि ‘हमारी पार्टी बिहार में 60 सीटों पर तैयारी कर रही है और 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाएगी।’ मुकेश सहनी के इस बयान से महागठबंधन में खींचतान शुरू हो गई है। 40 सीटें जीतने का दावा मुकेश सहनी ने कहा कि ‘हमारी पार्टी निषाद और अति पिछड़े वर्ग की आवाज है। जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए।’ हम 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और इनमें से 50% सीटें पिछड़े, अति पिछड़े और अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी कम से कम 40 सीटें जीतेगी और सरकार गठन में अहम भूमिका निभाएगी। आरक्षण के 50% की दीवार को तोड़ना है सहनी ने दावा किया- ‘PM मोदी आगे लोकसभा चुनाव में जीतने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में हमलोग लड़ रहे हैं। जातीय जनगणना कराई जाएगी।’ ‘इससे किसकी-कितनी हिस्सेदारी है, ये पता चलेगा। इसके बाद उसको उसी हिसाब से हिस्सेदारी दी जाएगी। हमें आरक्षण के 50% की दीवार को तोड़ना है।’ मुकेश सहनी से जब पूछा गया कि बीजेपी ने आपके लिए दरवाजा खोल रखा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा- बीजेपी कमजोर पार्टी है और यह हमारी ताकत है कि कोई पार्टी हमारा इंतजार कर रही है। इसके बावजूद उनके साथ कभी नहीं जाना है। महागठबंधन में ​​​​​सीट बंटवारे पर खींचतान महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब भी रस्साकशी जारी है। कांग्रेस 70 से कम सीटों पर समझौता करने के मूड में नहीं है, जबकि VIP प्रमुख मुकेश सहनी 60 सीटों की मांग कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने डिप्टी सीएम पद की भी दावेदारी पेश की है। करीब 3 महीने पहले बगहा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सहनी ने कहा था कि VIP पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनने पर डिप्टी सीएम पद उसकी हिस्सेदारी में होगा। 2020 के चुनाव में छोड़ दिया था तेजस्वी का साथ मुकेश सहनी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी पर धोखा देने का आरोप लगाकर महागठबंधन से नाता तोड़ दिया था। उस वक्त उन्होंने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, हालांकि बाद में NDA के साथ गठबंधन कर लिया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में सहनी फिर महागठबंधन में लौटे, जहां RJD ने अपने कोटे की 3 सीटें गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर उन्हें दी थीं। हालांकि उनकी पार्टी तीनों सीट पर हार गई थी। अब सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कहकर गठबंधन में तनाव बढ़ा दिया है। ————————————– ये भी पढ़ें मुकेश सहनी बोले-महागठबंधन की सरकार बनेगी, मैं डिप्टी CM बनूंगा:कांग्रेस ने कहा-पद बाद में तय होगा; BJP का तंज- प्रत्याशी तय नहीं, कुर्सी बांट रहे बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 8 से 9 महीने का वक्त बचा है। छोटी-बड़ी हर पार्टी अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गई है। इन सबके बीच VIP पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा है कि ‘2025 में बिहार में महागठबंधन सरकार बनना तय है। इस बार अपनी सरकार बनेगी और मैं डिप्टी CM बनूंगा। इसके बाद आप लोगों की सभी समस्याओं का समाधान होगा।’ पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *