अमृतसर | त्यौहारों के इस शुभ अवसर पर आर्यन होंडा ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष “फेस्टिव ऑफर’ की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में ग्राहक 13,000 तक के लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही हर खरीद पर पक्का उपहार भी दिया जा रहा है। ऑफर के तहत ग्राहकों को 2500 तक का इंस्टेंट कैशबैक, 100% लोन सुविधा, 8.99% की कम ब्याज दर और 48 महीने तक की आसान ईएमआई की सुविधा दी जा रही है। आर्यन होंडा के प्रतिनिधि आर्यन शर्मा ने बताया कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और ग्राहकों की सुविधा के लिए शोरूम सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक, यहां तक कि रविवार को भी खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर ग्राहक त्यौहारों की खुशियों के साथ एक नई होंडा बाइक या स्कूटर लेकर जाएं। यह ऑफर अमृतसर के कोर्ट रोड, राजासांसी और अजनाला स्थित आर्यन होंडा शोरूम्स पर उपलब्ध है।