आवारा लड़कों से बात करती थी पत्नी, पति का सुसाइड:यमुनानगर में पेड़ पर लाश मिली, जेब में नोट था, लिखा- ये 3 नंबर चेक करना

हरियाणा के यमुनानगर में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट पर 3 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं, जिनकी कॉल डिटेल चेक करने के लिए लिखा है। व्यक्ति के पास में ही एक बाइक भी मिली। मृतक सुशील की शादी को करीब 15 साल हो गए थे। उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ था। पत्नी अक्सर गांव के युवकों से फोन पर बात करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। सुसाइड नोट में लिखा है कि:- मैं सुशील कुमार ललहाड़ी कला से बयान करता हूं। तीन फोन नंबरों की कॉल चेक की जाए। मेरी मौत का कारण मेरी पत्नी है। उसने आज सुबह भी मेरे साथ लड़ाई की है। सिलसिलेवार जानिए सुशील ने सुसाइड क्यों किया… मृतक सुशील की जेब से मिला सुसाइड नोट… सुशील की मौत पर भाई ने क्या बताया… थाना प्रभारी बोले- शिकायत पर केस दर्ज
छछरौली थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि डॉयल 112 पर व्यक्ति के सुसाइड की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पत्नी परमजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सुसाइड नोट में दिए गए 2 फोन नंबरों की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *