इंद्री की नहर में मिला युवक का शव:शिनाख्त के लिए 72 घंटे का समय, पुलिस ने आसपास के थानों में भेजी फोटो

करनाल जिले के इंद्री-लाडवा रोड स्थित नहर में शुक्रवार देर रात एक युवक का शव मिला। युवक के शरीर पर सिर्फ एक अंडरवियर मिली है और उम्र करीब 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। शव को बाहर निकालकर पुलिस ने अस्पताल के शव में रखवाया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि यदि 72 घंटे के भीतर पहचान नहीं होती, तो शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। युवकों को पानी में तैरती मिली डेडबॉडी इंद्री क्षेत्र के डोंगरा गांव के कुछ युवक नहर किनारे बैठे हुए थे, तभी उन्हें पानी में एक शव तैरता हुआ नजर आया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गोताखोर प्रगट सिंह को दी। सूचना मिलते ही प्रगट सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नहर के आसपास सुनसान और अंधेरा इलाका था। किसी तरह वहां पहुंचकर उन्होंने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पुलिस को भी सूचना दी गई। यमुनानगर से जुड़ रहा संदिग्ध कनेक्शन प्रगट सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर सिर्फ एक अंडरवियर है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह नहाने के दौरान नहर में गिरा हो सकता है। यह भी संभावना है कि युवक यमुनानगर, लाडवा या अन्य किसी जिले से बहते हुए यहां तक पहुंचा हो। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में 5-6 दिन पहले एक युवक लापता हुआ था, उसके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है, ताकि इस दिशा में कोई सुराग मिल सके। सोशल ग्रुपों में फोटो की साझा इंद्री थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के शवगृह भिजवा दिया। इंद्री थाना के एसआई लखबीर सिंह ने बताया कि शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सभी संबंधित थानों और सोशल ग्रुपों में मृतक की फोटो साझा की गई है। फिलहाल इस बात की जांच भी की जा रही है कि युवक की मौत हादसे में हुई या इसमें कोई अन्य एंगल भी है। पुलिस के अनुसार यदि तीन दिनों के भीतर शव की पहचान नहीं होती है, तो अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *