अमृतसर| ईएमसी हॉस्पिटल्स ने रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) हॉस्पिटल, कपूरथला के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन तक उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना और समय रहते गंभीर बीमारियों की पहचान करना रहा। सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चले इस कैंप में ईएमसी हॉस्पिटल, ग्रीन एवेन्यू, अमृतसर की विशेषज्ञ टीम ने सेवाएं दीं। इसमें ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रो, कैंसर सर्जरी, कार्डियक, स्त्री रोग, इंटरनल मेडिसिन और नेफ्रोलॉजी जैसे विभागों के डॉक्टरों ने कुल 90 मरीजों की गहन जांच की। मरीजों को न केवल जांच बल्कि भविष्य के इलाज के लिए उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।