भास्कर न्यूज | लुधियाना दो भाइयों के साथ हथियारों के बल मारपीट करते हुए लूट हो गई। वारदात रविवार रात 2 बजे के करीब ईस्टमैन चौक पर हुई है। पीड़ित बाकी सदाम ने बताया कि वह डीजे का समान ईस्टमैन चौक के समीप दुकान पर रखने के लिए अपने भाई के साथ गया था। वहां समान रखते हुए रात के 2 बज गए थे। फिर वह अपने भाई के साथ घर की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से 2 बाइकों पर 3 अज्ञात युवक सवार होकर आ रहे थे। पहले एक बाइक सवार आगे निकल गया। फिर वापिस आया और उनके आगे बाइक खड़ा कर दिया और पीछे से भी दो युवकों ने बाइक खड़ा करके उन्हें रोक लिया। फिर एक युवक ने नकदी और फोन देने की बात कही। मना करने पर एक बदमाश ने पीछे से उसकी गर्दन पर दात से हमला कर दिया और बाकी के दो बदमाशों ने उसके भाई को पीटना शुरू कर दिया। फिर सभी बदमाश उनके पास से तीन फोन और 4 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। वह दोनों काफी समय तक वहीं घायल अवस्था में बैठे रहे। फिर कुछ राहगीरों की मदद से अपने घर पर पहुंचे। फिर अगले दिन मामले की पुलिस चौकी कंगनवाल में शिकायत दी।