उज्बेकिस्तान में 23 से 27 जुलाई तक सवात वर्ल्ड कप 2025 आयोजित हुई। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटे बिहार के खिलाड़ियों का पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। बिहार के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में तीन पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंची, वहां ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूल-मालाओं से खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। पदक विजेताओं में मुजफ्फरपुर के यश राज (सिल्वर मेडलिस्ट), प्रियम कर्ण (ब्रॉन्ज मेडलिस्ट) और वैशाली की स्वीटी कुमारी (ब्रॉन्ज मेडलिस्ट) शामिल हैं। टीम के साथ भारत के प्रमुख सवात कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव भी मौजूद थे। जनता ने फूल बरसाकर बजाई ताली स्वागत समारोह में राज्य सवात संघ, बिहार के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सूरज पंडित, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम, सेंडाई सुनील कुमार, प्रियंका कुमारी, चंद्रप्रकाश सिंह समेत कई पदाधिकारी, कोच, खिलाड़ी, खेलप्रेमी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। खिलाड़ियों को पटना एयरपोर्ट से एक भव्य रोड शो के माध्यम से सोनपुर, हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर स्थित रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स क्लब तक लाया गया। पूरे रास्ते में 20 से अधिक स्थानों पर वेलकम प्वाइंट बनाकर जनता ने फूल बरसाकर, तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया।