ऊना में आज एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान ममता निवासी बडैहर के रूप में हुई हैै। मृतका की मां रजनी देवी ने अपनी बेटी ममता की मौत को सुसाइड नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है। उसके पति और देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना पुलिस थाना मैहतपुर के तहत बडैहर की है। पुलिस को दी शिकायत में रजनी देवी निवासी मैहवा, जिला रूपनगर (पंजाब) ने बताया कि उनकी बेटी ममता की शादी 2020 में बडैहर निवासी विंदर कुमार से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बेटी के मां बनने के बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा। मां से फोन पर बात होने के कुछ देर बाद पति का फोन आया
बेटी को खाना बनाने और घर के अन्य कार्यों को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने पंचायत में इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। रजनी देवी का आरोप है कि 2 जुलाई की रात करीब 10 बजे बेटी ने फोन कर बताया कि उसका पति विन्दर और देवर रवि शराब के नशे में उससे मारपीट कर रहे हैं और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद ममता का फोन बंद हो गया। कुछ देर बाद विंदर ने फोन से कॉल कर बताया कि ममता रसोई में गिर गई है और उसकी तबीयत बिगड़ गई है। थोड़ी ही देर में उन्होंने बताया कि डॉक्टर आकर देख गया है और ममता की मौत हो गई है। सुबह जब रजनी देवी परिवार सहित बडैहर पहुंचीं तो विंदर ने बताया कि ममता को साइलेंट अटैक आया था। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खुलासा हुआ कि ममता की मौत फंदे से लटकने के कारण हुई है। रजनी देवी का साफ कहना है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। उसे लगातार प्रताड़ित किया गया और आखिरकार उसे जान से मार दिया गया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।