हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में लोहे की प्लेट गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसा शनिवार को उपमंडल हरोली में वर्धमान इस्पात उद्योग में हुआ। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। वह पंजाब के निक्कू नंगल का रहने वाला था। अखिलेश टाहलीवाल थाना क्षेत्र स्थित उद्योग में काम करता था। काम करते समय अचानक लोहे की प्लेट उसके ऊपर गिर गई। इलाज के दौरान मौत हादसे में गंभीर रूप से घायल अखिलेश को तुरंत नवांशहर के अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी हरोली मोहन रावत के अनुसार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।