एअर इंडिया के प्लेन की ऑक्सिलरी पावर यूनिट में आग:दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद हुई घटना; फ्लाइट हॉन्गकॉन्ग से आई थी, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के एक प्लेन के ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में आग लग गई। विमान हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आया था। विमान के सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित है। ऑक्सिलरी पॉवर यूनिट प्लेन में सबसे पीछे उसकी टेल में होता है। वहां आग लगने से प्लेन की बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है। यह प्लेन के इंजन बंद होने पर भी कंट्रोल, लाइट्स और एसी ऑन रखता है। आमतौर पर टर्मिनल पर खड़े रहने के दौरान प्लेन के मेन इंजन बंद रहते हैं, जबकि ऑक्सिलरी पॉवर यूनिट से बिजली सप्लाई की जाती है। इससे ईंधन की खपत कम होती है। यात्री उतर रहे थे, APU ऑटोमैटिक बंद हो गया था यह फ्लाइट 22 जुलाई को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई थी। फ्लाइट AI 315 की लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद APU में आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब यात्री प्लेन उतरने लगे थे, और सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU ऑटोमैटिक बंद हो गया था। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि प्लेन को कुछ नुकसान हुआ है, जबकि यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। प्लेन को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है। साथ ही रेग्युलेटरी बॉडी को सूचित कर दिया गया है। ——————————————- ये खबर भी पढ़ें… मुंबई में एअर इंडिया का विमान रनवे से फिसला: भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय हादसा; इंजन को नुकसान, 3 टायर फटे मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन थी, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर घास पर चला गया। ये हादसा सुबह 9:27 बजे हुआ। तस्वीरों में दिखा कि विमान के दाहिने इंजन के नैसेल (ढक्कन) को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया। इस दौरान विमान के तीन टायर फट गए। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *