एक ही परिवार के 3 लोगों का सुसाइड:मरने से पहले VIDEO बनाया, गुस्साए परिजनों का मलेरकोटला में धरना; पुलिस बोली- FIR दर्ज की

पंजाब के मलेरकोटला में एक ही परिवार के 3 लोगों ने सुसाइड कर लिया। इनमें विधवा महिला, उसकी बुजुर्ग मां और 9 साल का बेटा है। तीनों ने जहर निगल लिया। मरने से पहले विधवा महिला ने एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने 10 लोगों पर रुपयों के लेन-देन को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया था। महिला के पति की कुछ समय पहले ही मौत हुई थी। पुलिस ने वीडियो को आधार बनाते हुए मृतका की सास समेत 10 लोगों के खिलाफ मरने को मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। खुदकुशी के पूरे कारण की पड़ताल की जा रही है। वहीं 3 लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने गुरूवार को मलेरकोटला में प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इंदरपाल ने 1 मिनट के VIDEO में क्या कहा…
सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में इंदरपाल कौर ने कहा- दोस्तों यह वीडियो रिकॉर्ड कर रखकर जाती हूं। अगर मुझे कुछ होता है या मेरा एक्सीडेंट होता है। कुछ भी देकर मुझे मारते हैं। इसमें यह दस से 11 लोग जिम्मेदार होंगे। मेरी सास चरणजीत कौर, पड़ोसी भोला सिंह, उसका बेटा सतपाल सिंह, उसकी पत्नी दलजीत कौर, उसका बहनोई कौरा सिंह, उसकी बहन बॉबी कौर, उसका भाई पम्मू, उसकी भाभी जसमीर कौर, उसका भतीजा गुरप्रीत सिंह, उसकी भतीजी बहू किरणा कौर, यह मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे। महिला कहती है कि यह लोग मुझे रोज धमकियां देते हैं। मैंने वीडियो बनाकर रखी है। कहते हैं कि तेरा एक्सीडेंट करवा देंगे। मुझे कुछ देकर मार देंगे। अगर मेरे बेटे को या मेरी मां को कुछ भी होता है । तीनों में किसी को भी कुछ होता है तो यह लोग जिम्मेदार होंगे। घटना के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… SP बोले- 2 की बॉडी घर में मिली थी
इस मामले में मलेरकोटला के SP इन्वेस्टिगेशन सतपाल शर्मा ने कहा- इंदरपाल और उसकी मां की बॉडी घर से मिली थी। बेटा बेहोशी की हालत में मिला था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों ने कोई जहरीली वस्तु निगली थी। इंदरपाल कौर ने एक वीडियो बनाकर अपनी बुआ सुखवीर कौर को भेजी थी। जिसके बाद इंदरपाल कौर के भाई कुलदीप सिंह के बयान पर उसकी सास चरणजीत कौर और पड़ोसी भोला सिंह व उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *