हरियाणा में ग्रुप-C के लिए 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) होगी। इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 में से 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। सिरसा, फतेहाबाद में मौसम साफ रह सकता है। जबकि, बाकी जिलों में बारिश हो सकती है। परीक्षार्थी बारिश से बचने के इंतजाम कर पहुंचें तो बेहतर होगा। इन 2 दिनों में 15 हजार से ज्यादा सरकारी व प्राइवेट बसें और स्कूली बसें 30 हजार से ज्यादा फेरे लगाएंगी। सुबह साढ़े 3 बजे से ही अभ्यार्थियों के लिए बस सर्विस शुरू हो जाएगी। अभ्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रदेश के हर ब्लॉक से बसें चलेंगी और पिक एंड ड्रॉप की सुविधा देंगी। ब्लॉक से चलने के बाद ये बसें जिला मुख्यालय पर अभ्यार्थियों को छोड़ेंगी, जहां बस स्टैंड पर बने हेल्प डेस्क की मदद से छात्र संबंधित सेंटर के लिए शटल बस सर्विस के जरिए सेंटर तक पहुंच सकेंगे। यहां बसें अभ्यार्थियों को छोड़ने के बाद उसी सेंटर के पास खड़ी होंगी। शटल बसों पर नंबर से लेकर तमाम जानकारी लिखी होगी। इसके अलावा शटल बसें समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस पूरा रूट खाली करवाएगी या ट्रैफिक को सुचारू करवाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को एडवाइजरी जारी कर रूट प्लान तैयार करवा लिया गया है। बता दें कि हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए 1,338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस एग्जाम में इस बार रिकॉर्ड 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। CET ट्रैवल एप से बुक कर सकते हैं स्लॉट
सरकार ने CET-2025 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘CET ट्रैवल’ नामक एक मॉडर्न मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया है। इससे अभ्यर्थी अपनी परीक्षा यात्रा के लिए पहले से स्लॉट बुक कर सकते हैं। यदि कोई अभ्यर्थी गलती से दूसरी बस में चढ़ जाता है, तो ड्राइवर उसे रास्ते में आने वाले नजदीकी कस्बे या शहर में उतार देगा। वहां से वह दूसरी बस में सवार हो सकता है। एक बार बस में बैठने के बाद बीच में कोई स्टॉपेज नहीं होगा। अभ्यर्थी अपने नजदीकी कलस्टर पॉइंट से बसें ले सकते हैं। 100 किमी. दूर सेंटर वाले अभ्यार्थियों को रात्रि सुविधा भी मिलेगी
परीक्षा के दौरान जिन अभ्यार्थियों का सेंटर 100 किमी. से अधिक दूर होगा, उन्हें रात्रि ठहराव की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए हर जिले में धर्मशालाएं व विश्राम गृह चिह्नित कर लिए गए हैं। उदाहरण के लिए- यदि किसी सिरसा के अभ्यर्थी का हिसार के हांसी में सेंटर आता है तो उसे रात्रि ठहराव की सुविधा दी जाएगी। इसी तरह हर जिले में ठहरने के इंतजाम किए गए हैं। धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस की लिस्ट बाकायदा रोडवेज के हेल्प डेस्क पर पहुंचा दी गई है। जो भी अभ्यर्थी एक दिन पहले आएगा, वह एडमिट कार्ड दिखाकर यह सुविधा ले सकता है। महिलाएं अपने साथ अटेंडेंट को रख सकती हैं। उनके पास आईडी होना जरूरी है। आइए जानते हैं किस जिले में कैसी सुविधा मिलेगी… कुरुक्षेत्र में 292 बसों की ड्यूटी
कुरुक्षेत्र में कुल 29 जगहों पर 41 सेंटर बनाए गए हैं। कुरुक्षेत्र के अभ्यर्थी चंडीगढ़ और पंचकूला जाएंगे। कुरुक्षेत्र से 292 रोडवेज व प्राइवेट बसों की ड्यूटी लगाई गई है। ये बसें कुरुक्षेत्र, पिहोवा, लाडवा, शाहाबाद और बाबैन से चलेंगी। कुरुक्षेत्र में सुबह 4 बजे से बस सर्विस शुरू हो जाएगी। रोडवेज ने परीक्षार्थियों से ऑनलाइन बुकिंग फॉर्म भरवाया है। कोई परीक्षार्थी एक दिन पहले आकर ठहरना चाहे तो वह गुरुद्वारों व धर्मशालाओं में ठहर सकता है। इसके अलावा प्रशासन ने भी ठहरने की व्यवस्था की हुई है। बस स्टैंड पर ही हेल्प डेस्क लगाया गया है। किसी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत आती है तो वह उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर के फोन नं. 01744-220032 पर संपर्क कर सकते हैं। नारनौल की 2 धर्मशालाओं में रुकने की व्यवस्था
नारनौल में महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और रेवाड़ी के परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे। यहां रोडवेज की 81 बसें चलेंगी। ये बसें नारनौल और महेंद्रगढ़ दोनों बस स्टैंड से मिलेंगी। इसके अलावा RTA की ओर से स्कूलों की 695 बस चलाई जाएंगी। 19 शटल बस सेवा भी होंगी, जो जिला महेंद्रगढ़ में आने वाले परीक्षार्थियों को बस स्टैंड से सेंटर तक छोड़ेंगी। एक दिन पहले जाने वाले परीक्षार्थी भी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री में यात्रा कर सकते हैं। रोडवेज की बस परीक्षार्थियों को बस स्टैंड पर ही उतारेगी। वहां उनके लिए शटल बस सेवा रहेगी। जानकारी और सहायता के लिए 01282-256960 डायल कर सकते हैं। यहां अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नारनौल में यादव धर्मशाला व महेंद्रगढ़ में भी यादव धर्मशाला में फ्री में रुकने की व्यवस्था रहेगी। दोनों धर्मशाला बस स्टैंड के पास हैं। इसके अलावा शहर में दर्जनों होटल हैं, जहां ठहरने की व्यवस्था रहेगी। जिला महेंद्रगढ़ से 70072 परीक्षार्थी चरखी दादरी तथा रेवाड़ी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार भिवानी और चरखी दादरी से इस जिले में 80148 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आएंगे। यमुनानगर में लड़कियों के अलग से ठहरने की सुविधा
यमुनानगर में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 46,140 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यहां करनाल और चंडीगढ़ से परीक्षार्थी आएंगे। जिले के परीक्षार्थी चंडीगढ़ परीक्षा देने जाएंगे। 300 बसें चलेंगी। बसें सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। बसें यमुनानगर, जगाधरी, सढ़ौरा, रादौर, थाना छप्पर, व्यासपुर, प्रतापनगर, छछरौली से मिलेंगी। लोकल में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 150 बसें चलेंगी, जिनमें रोडवेज, प्राइवेट स्कूल और सोसाइटी की बसें शामिल हैं। बसों में यात्रा के लिए कोई सीट रिजर्व सिस्टम नहीं है। जरूरत पड़ने पर डायल-112 और पुलिस राइडर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए पिक एंड ड्रॉप देंगे। यमुनानगर में नगर निगम की ओर से परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए 6 जगह चिह्नित की गई हैं, जिनमें 860 परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी। 2 जगह लड़कियों के लिए रिजर्व की गई हैं। इनमें सेक्टर-17 का कम्युनिटी सेंटर और गोबिंदपुरी में भगवान परशुराम भवन लड़कियों के लिए रिजर्व होगा। इनके अलावा सेक्टर-18 का कम्युनिटी सेंटर, सरोजनी कॉलोनी में मोहयाल भवन, शास्त्री कॉलोनी का कम्युनिटी सेंटर, वार्ड 22 में अंबेडकर भवन को बुक किया गया है। यहां बिजली, पंखे, पानी, गद्दे और चादर उपलब्ध होंगे। सिरसा में 7 धर्मशालाओं में रुकना और खाना
सिरसा में सभी एंट्री पॉइंट पर बने इन सेंटरों को 5 भागों में विभाजित किया गया है। हिसार रोड, बेगू रोड, बरनाला रोड, रानियां रोड और डबवाली रोड। इन रोड पर CET के लिए 64 सेंटर बनाए हैं। जिले में करीब 285 निजी बसें, 175 रोडवेज बसें और 90 सहकारी समिति की बसों की व्यवस्था की गई है। यहां 16,659 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को लेकर रोडवेज बसें बस स्टैंड और पुलिस लाइन में ठहराव करेंगी।। वहीं से सेंटरों पर शटल बस ले जाएंगी। अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए 7 धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। अभी तक प्रशासन ने खाने-पीने की व्यवस्था के लिए डेरा सच्चा सौदा से संपर्क किया है। बसों पर कंप्यूटर स्क्रीन लगाई जाएगी, जिन पर सेंटर का नाम लिखा होगा। अभ्यर्थी को उससे आसानी होगी। कैथल में 3 हेल्पलाइन नंबर जारी
रोडवेज की 135 बसें व 117 प्राइवेट बसें परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई हैं। कैथल जिला के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र पंचकूला व चंडीगढ़ में बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को ले जाने व वापस लाने के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है। जिले को 10 क्लस्टर में बांटा गया है। इसमें पूंडरी, ढांड, कैथल, राजौंद, कलायत, चीका, कसान, सांघन, सीवन तथा पाई शामिल हैं। यहां से 26 जुलाई को सुबह 3 बजे से बसें पंचकूला व चंडीगढ़ के लिए रवाना होनी शुरू हो जाएंगी। जिला सचिवालय के द्वितीय तल स्थित कमरा नं. 324 को कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। टोल फ्री नं. 1800-180-132, 01746-298928 तथा 01746-294040 पर कॉल कर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। कैथल में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 34 हजार परीक्षार्थियों परीक्षा देंगे। झज्जर में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए 21 बसें
झज्जर जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, माछरौली, साल्हावास और बादली से अलग-अलग रूटों से बसें परीक्षार्थियों को लेकर जाएंगी। कुल 619 बसें लगाई गई हैं जिनमें 116 बसें रोडवेज की रहेंगी। झज्जर जिले में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 21 रोडवेज बसें लगाई जाएंगी। प्रशासन ने धर्मशालाएं बुक की हैं, जिनमें से ठहरने की व्यवस्था है। झज्जर और बहादुरगढ़ बस स्टैंड पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी रोडवेज झज्जर 9467164214, रोडवेज बहादुरगढ़- 9467154209 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। झज्जर जिले के परीक्षार्थियों के केंद्र फरीदाबाद में हैं और लड़कियों का रेवाड़ी में परीक्षा केंद्र हैं। 2 डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के अलावा करीब 500 पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। भिवानी में दोनों दिनों के लिए 775 बसें लगाईं
भिवानी जिले में 35 जगहों पर 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों दिन 775 बसें जाएंगी। बसें भिवानी, लोहारू, तोशाम, सिवानी व बवानीखेड़ा से चलेंगी। बसों का संचालन सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा। भिवानी से चलने वाली बसें, जिस जिले में परीक्षा केंद्र हैं, वहां बनाए स्टॉपेज पर उतारेंगी। भिवानी से रोहतक व चरखी दादरी जाने वाली बस वापस आकर दूसरे परीक्षार्थियों को लेकर जाएंगी। वहीं सोनीपत, महेंद्रगढ़ व हिसार वाली बसें वहीं खड़ी रहेंगी। अभी तक बसों में सीटें अलॉट करने की कोई प्रक्रिया नहीं है। वापसी के लिए जिस जगह बच्चों को बसें उतारेंगी, वहीं बसें मिलेंगी। भिवानी बस स्टैंड का हेल्पलाइन नं. 01664-242230 है। शहरों में परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए ऑप्शनल व्यवस्था भिवानी में बैंक कॉलोनी बस स्टैंड के सामने अंबेडकर भवन में है। यहां 9416991131, 8683828640, 9992095617 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन की ओर से भी ठहरने के इंतजाम किए जा रहे हैं। चरखी दादरी में प्रति शिफ्ट 200 बसें
रोडवेज जीएम नवीन शर्मा के अनुसार, चरखी दादरी में 5 स्थानों से बसें चलेंगी। नई अनाज मंडी, बौंद कलां का गोगा वाला मंदिर व बाढड़ा, झोझू और कादमा बस स्टैंड निर्धारित किया है। जिले में 300 स्कूल बसें, 80 हरियाणा रोडवेज और 14 सहकारी समिति की बसें महेंद्रगढ़ व नारनौल सेंटर तक पहुंचाएंगी। हरियाणा रोडवेज की बसें 6-6 फेरे लगाएंगी और महेंद्रगढ़ व नारनौल ने बनाए गए निर्धारित स्थानों पर अभ्यर्थियों को उतारेंगी। वहीं से वापस लेकर आएंगी। जिले से प्रति शिफ्ट 200 बसें चलेंगी। 40 बसें शटल सर्विस के लिए होंगी जो नई अनाज मंडी से परीक्षा केंद्रों तक बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को पहुंचाएंगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थानों पर आकर बस पकड़नी होगी। पहली शिफ्ट के लिए बसें सुबह साढ़े 5 बजे से व दूसरी शिफ्ट के लिए साढ़े 9 बजे से चलेंगी। जबकि, बौंद कलां से दूरी अधिक होने के कारण वहां से आधा घंटा पहले निकलेंगी। यात्रा संबंधी जानकारी के लिए परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नं. 01250-220144 और 01250-295554 पर संपर्क कर सकते हैं। नूंह में बाल भवन में रुकने की व्यवस्था
नूंह जिले में हरियाणा रोडवेज की 240 बस भेजी जाएंगी। इनमें नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, उजीना, नगीना, पिनगवां के कई गांवों के सरकारी स्कूलों से बसों का परिचालन होगा। फरीदाबाद के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निशुल्क ले जाने और वापस लाने की सुविधा होगी। बस परिवहन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। नूंह जिले के परीक्षार्थी कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में परीक्षा देंगे। पलवल व अन्य जिलों से 6 हजार 400 परीक्षार्थी यहां आएंगे। नूंह में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा देंगे। नूंह में बाल भवन और सद्भावना मंडप में परीक्षार्थियों के रुकने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। फरीदाबाद में 18 धर्मशालाएं बुक
फरीदाबाद में 163 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 1.70 लाख परीक्षार्थी हैं। प्रशासन ने 18 धर्मशालाएं बुक की हैं, जिनमें 5 धर्मशाला लड़कियों के लिए हैं। लड़कियों के लिए अग्रसेन भवन (चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ – 9312434979), लखानी धर्मशाला (ब्लॉक-F, एनएच-2 फरीदाबाद – 9350950202), गुजर भवन (सेक्टर-16, फरीदाबाद – 7011373813), पंजाबी भवन (सेक्टर-16, फरीदाबाद – 9810108827) और लड़कों के लिए यादव धर्मशाला (सेक्टर-16, फरीदाबाद – 9810168900), ब्राह्मण धर्मशाला (अनाज मंडी, बल्लभगढ़ – 9811184951), पंजाबी धर्मशाला (आदर्श नगर, बल्लभगढ़ – 9899371718) में ठहरने की व्यवस्था है। फरीदाबाद से केवल हरियाणा रोडवेज की पलवल के लिए बस चलेंगी, क्योंकि फरीदाबाद के बच्चों का सेंटर पलवल में हैं। सुबह 5 बजे से बस शुरू होंगी। डॉ. मंगलसेन बस अड्डा एनआईटी फरीदाबाद, बस स्टैंड बल्लभगढ़, तिगांव, मोहना, अटाली, धौज, बदरपुर, खेड़ीकलां एवं मंझावली से बसें चलेंगी। फरीदाबाद से पलवल के लिए विभिन्न कलस्टरों से कुल 358 बसें चलाई जाएंगी, जिसमें 26 जुलाई को पहली शिफ्ट में 94 और दूसरी शिफ्ट में 96 बसें चलेंगी। इसके अलावा 27 जुलाई को पहली शिफ्ट में 91 और दूसरी शिफ्ट में 77 बसें उपलब्ध रहेंगी। इन बसों के माध्यम से लगभग 13,179 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। जींद में रुकने की व्यवस्था नहीं
जींद में 49 परीक्षा केंद्र बने हैं। 832 बसें लगाई गई हैं। इनमें रोडवेज, परिवहन समिति की बसों के अलावा स्कूल बसें रिजर्व हैं। जींद बस स्टैंड, उचाना, नरवाना, सफीदों, अलेवा बस स्टैंड से बसें मिलेंगी। सुबह साढ़े 3 बजे से बसें शुरू हो जाएंगी। परीक्षार्थियों को लेकर जाने वाली बसें संबंधित शहर के बस स्टैंड पर छोड़ेंगी। वहां से संबंधित स्कूल की बसें लेकर जाएंगी। वापस में जो भी बस उपलब्ध होगी, उसी में परीक्षार्थी आ सकते हैं। सीट अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है। बिना रिजर्वेशन के भी बस अड्डे पर आकर बस में बैठ सकते हैं। बस परिवहन के लिए हेल्प लाइन नं. 01681-245370, 9991574797 है। सेंटर के बीच कस्बों और गांवों के स्टॉपेज पर सभी बसें रुकेंगी। परीक्षार्थियों के ठहराव को लेकर अभी तक किसी संस्था या दूसरे संस्थान द्वारा फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सोनीपत में 58 परीक्षा केंद्र, 682 बसें
सोनीपत के लगभग 20 हजार परीक्षार्थी कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में परीक्षा देने जाएंगे। पानीपत, भिवानी व अन्य जिलों से आने वाले 14 हजार 586 परीक्षार्थियों के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कुल 682 बसें लगाई गई हैं। बसें सोनीपत जिले के अलग-अलग खंड से मिलेंगी। सोनीपत बस डिपो, गोहाना बस डिपो, खरखौदा बस डिपो और गन्नौर बस डिपो से मिलेंगी। सोनीपत से 75 शटल बसें उपलब्ध रहेंगी। सोनीपत बस स्टैंड से कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम के लिए बसें चलेंगी। परीक्षा के बाद वापसी के लिए बसों का इंतजाम रहेगा, जो बस जिस स्टैंड से केंद्र तक जाएगी, वही वापस लाएगी। बस परिवहन के लिए हेल्पलाइन नं. 0130-2201101 है। रेवाड़ी में ठहरने के लिए 6 धर्मशाला
रेवाड़ी में 70 सेंटर हैं। 500 बसों का इंतजाम है। सुबह 4 बजे बसें शुरू होंगी। बाहर से आने वाली बसों के लिए नई नाज मंडी बिठवाना में अस्थायी स्टैंड बनाया गया है, जिसमें 11 बूथ रहेंगे। यहां से परीक्षा केंद्र तक बसें चलेंगी। जिस बस में जाएंगे, उसी में वापस आना होगा और मॉर्निंग शिफ्ट के परीक्षार्थियों को छोड़कर बसें वापस आकर इवनिंग शिफ्ट के बच्चों को लेकर जाएंगी। बस परिवहन के लिए हेल्पलाइन नं. 01274256751 है। रेवाड़ी में परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए 6 धर्मशालाओं में 90 कमरों की व्यवस्था है। इसके अलावा 3 हॉल भी रहेंगे, जिनकी देखरेख नगर परिषद कर रही है। गुरुग्राम में 50 गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटरों में व्यवस्था
जिले में 145 सेंटर हैं। 150 बसों का इंतजाम है। सुबह 4 बजे बसें शुरू होंगी। बाहर से आने वाली बसों के लिए लेजर वैली पार्किंग सेक्टर 29, ताऊ देवीलाल स्टेडियम, राजीव चौक पार्किंग, मानेसर और गांव बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में अस्थायी टर्मिनल बनाए गए हैं। यहां से परीक्षा केंद्र तक बसें चलेंगी। फरीदाबाद के लिए बस स्टैंड गुरुग्राम, सोहना और पटौदी से बसें चलेंगी। बस परिवहन के लिए हेल्पलाइन नं. 0124-2320222 एवं 0124-4912626 जारी किए हैं। शहर में 50 धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, आदि में निशुल्क ठहरने की व्यवस्था है। ट्रैफिक को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अतिरिक्त ड्यूटियां लगाई हैं। कई प्रमुख मार्गों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने की प्लानिंग है। फतेहाबाद में 8 धर्मशालाएं आरक्षित
जिले में 38 सेंटर हैं। हिसार व सिरसा के परीक्षार्थी यहां पेपर देने आएंगे। 343 बसों का इंतजाम है। इनमें से 253 बसें दूसरे जिलों में लेकर जाएंगी, जबकि 90 बसें एग्जाम सेंटर पहुंचाएंगी। बसें फतेहाबाद के नए बस स्टैंड, टोहाना, रतिया, भूना और भट्टू के बस स्टैंड से मिलेंगी। सुबह 4 बजे से बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। जो बसें छोड़कर आई थीं, वहीं मिलेंगी। बसों के लिए हेल्पलाइन नं. 01667-230013, 230405, 230722, 230737 जारी किए गए हैं। सेंटर तक बीच के कस्बों और गांवों में बस का ठहराव होगा। शहर में 10 धर्मशालाओं और 3 गुरुद्वारा में ठहरने की व्यवस्था है। इसके अलावा पांच बस स्टैंड पर भी 20- 20 बिस्तर उपलब्ध रहेंगे। फतेहाबाद में 8 धर्मशालाएं आरक्षित हैं। फतेहाबाद बस स्टैंड के नजदीक अग्रवाल धर्मशाला में (7015073735), बीएसएनएल एक्सचेंज के नजदीक बत्रा धर्मशाला (9306502738 व 8059574315), फतेहाबाद बस स्टैंड के नजदीक श्रीराम सेवा समिति धर्मशाला (9812040596), धर्मशाला रोड स्थित अरोड़वंश धर्मशाला (9996021793), पुरानी तहसील चौक स्थित श्रीराम सेवा समिति चिल्ली वाली धर्मशाला (9466401480), भट्टू रोड स्थित गीता धर्मशाला (9215566201), पुराना बस स्टैंड स्थित जाट धर्मशाला (8708728888), जवाहर चौक स्थित श्री कृष्णा सेवा समिति धर्मशाला (8059512343) आरक्षित हैं। अंबाला में सेंटर के आसपास भारी वाहन प्रतिबंधित
जिले में 132 बसों का इंतजाम है। बसें अंबाला के बराड़ा, साहा, नारायणगढ़ व शहजादपुर से सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगी। रोडवेज की स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। जो बसें बस स्टैंड पर उतारेंगी या परीक्षा केंद्र तक लेकर जाएंगी, वह बस परीक्षा खत्म होने तक वहीं खड़ी रहेंगी। कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। धर्मशालाओं, रेन बसेरों में रुकने की व्यवस्था की गई है। सेंटर के आसपास भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पानीपत में 200 बसें लाने-ले जाने के लिए लगाईं
जिले में 29 परीक्षा केंद्र हैं। 200 बसें चलेंगी। 11 स्थानों पर कलस्टर बनाए हैं। इनमें नया व पुराना बस अड्डा, समालखा, मडलौडा, इसराना, बापौली, कुराना, बबैल, चुलकाना, सनौली, उरलाना खुर्द शामिल हैं। ऐसे परीक्षार्थी जिनकी परीक्षा सोनीपत में है, वह अपने नजदीक के कलस्टर पर जाकर सुबह 4 बजे निशुल्क बस सेवा ले सकते हैं। प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नं. 0180-2951449, 0180-2951471, 0180-2951477, 0180-2951486, 0180-2951497 जारी किए हैं। पानीपत में परीक्षा केंद्रों में जींद के 4 सत्रों में 12 हजार और दूसरे जिलों से 16 हजार अभ्यर्थी दोनों दिन परीक्षा देंगे। ॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… एग्जाम को लेकर CM सैनी का ऐलान:200 से ज्यादा अभ्यर्थी तो 5 बसें लगेंगी; खट्टर ने राजस्थान से लिया CET का आइडिया हरियाणा में ग्रुप-C भर्ती के लिए 26 और 27 जुलाई को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2025) होने जा रहा है। इस एग्जाम में इस बार रिकॉर्ड 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसकी न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 12वीं पास होना है। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। पूरी खबर पढ़ें…