एग्जाम के लिए रेलवे ने 9 स्पेशल ट्रेनें चलाईं:स्कूलों में छुट्‌टी, गर्भवतियों को मेडिकल सुविधा; 200 केंद्रों-कोचिंग सेंटरों पर सरकार की नजर

हरियाणा में कल शुरू होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के एग्जाम के लिए रेलवे ने 9 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। वहीं सभी जिलों के बस स्टैंड पर बसें पहुंच गई हैं। एग्जाम सेंटरों में CCTV कैमरे इंस्टॉल कर दिए गए हैं। ग्रुप C की सरकारी नौकरी के लिए यह एग्जाम 3 साल बाद दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2022 में ग्रुप C और D की नौकरी के लिए CET कराया गया था। इस बार एग्जाम 26 और 27 जुलाई को 2-2 शिफ्टों में होगा। CET एग्जाम के लिए 1300 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश के सभी स्कूलों में 2 दिन की छुट्‌टी रहेगी। इसके लिए 13.48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इन परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए जिलों में सरकारी बस और एग्जाम सेंटर तक ले जाने के लिए शटल बस सर्विस की व्यवस्था की गई है। इसी बीच हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गर्भवतियों और मेडिकल समस्या वाले आवेदकों को कोई तकलीफ होने पर एग्जाम सेंटर्स में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने दोपहर करीब 3 बजे ये भी जानकारी दी कि 16,261 अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। कमीशन ने सभी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिमाइंडर मैसेज भेजा है। वहीं गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि खुफिया विभाग के मुताबिक 150 से 200 सेंसेटिव सेंटर चिह्नित किए गए हैं। पेपर लीक के लिहाज से कुछ संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनाई है, इन पर नजर रखी जाएगी। वहीं हाईकोर्ट में एडमिट कार्ड जारी न किए जाने की याचिका पर सुनवाई के दौरान तय हुआ कि HSSC याचिका दायर करने वाले 170 आवेदकों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी करेगा। एग्जाम की तैयारियों के PHOTOS… —————— CET से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
HSSC चेयरमैन बोले-25% सवाल हरियाणा से आएंगे:एग्जाम पूरा होने तक पेपर एनालिसिस पर रोक एग्जाम के दिन 20 जिलों में बारिश का अलर्ट, किस जिले में जाने-ठहरने के क्या इंतजाम, पढ़ें एग्जाम को लेकर CM सैनी का ऐलान:200 से ज्यादा अभ्यर्थी तो 5 बसें लगेंगी; राजस्थान से लिया CET का आइडिया CET एग्जाम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *