हरियाणा के CET एग्जाम में इस बार महिलाएं मंगल सूत्र पहनकर जा सकेंगी। चूंकि 27 जुलाई को हरियाली तीज है, इसलिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा सिख धर्म से जुड़े परीक्षार्थी अपने धार्मिक चिन्ह भी ले जा सकेंगे। हालांकि इन शादीशुदा महिलाओं और अमृतधारी सिखों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर में पहुंचना होगा ताकि उनकी जांच हो सके। इसी बीच CM नायब सैनी ने गुरुवार को चरखी दादरी में ऐलान किया कि 26-27 जुलाई को हो रहे CET एग्जाम के बाद पुलिस में भर्ती निकलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके बाद भर्ती के लिए आवेदन मांग लिए जाएंगे। वहीं शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि 26 और 27 जुलाई को किसी स्कूल में एग्जाम सेंटर हो या न हो, वहां छुट्टी रहेगी। वहीं हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के बाद परीक्षार्थी प्रश्न पत्र घर ले जा सकेंगे। इसके अलावा गुरुवार को CET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड न देने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और याचिकाकर्ताओं से एफिडेविट मांग लिए हैं। गुरुवार को केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस विनोद एस भारद्वाज ने इसके लिए शुक्रवार यानी कल तक का टाइम दिया है। इस मामले में याचिकाकर्ता ने कहा था कि फॉर्म भरने के बावजूद उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ। एडमिट कार्ड को लेकर दायर याचिका में 2 दावे CET के दिन बंद रहे प्रदेश के सभी स्कूल
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के मद्देनजर सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है। वीरवार को जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं है, वहां स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन हो रहा था, लेकिन वह दो दिन की छुट्टी की घोषणा करते हैं, चाहे उनमें सेंटर हो या न हो। एग्जाम के बाद प्रश्न पत्र घर ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
26 और 27 जुलाई को होने वाले कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) में मिलने वाले प्रश्न पत्र को परीक्षार्थी साथ ले जा सकेंगे। इस बारे में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने भी स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा- ” अभ्यर्थी परीक्षा के बाद OMR शीट की अभ्यर्थी प्रति और प्रश्न पुस्तिका ले जा सकते हैं।” हालांकि चेयरमैन ने यह भी कहा है कि इस बात का ध्यान रखें कि जब तक CET की चारों शिफ्टों के पेपर पूरे नहीं हो जाते, तब तक इसका विश्लेषण न करें। HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि कुछ अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका को लेकर असमंजस में हैं कि प्रश्न पुस्तिका परीक्षा के बाद वापस नहीं मिलेगी। OMR शीट के आठवें प्वाइंट और प्रश्न पुस्तिका के तीसरे निर्देश में यह बताया गया है कि अभ्यर्थी प्रश्न पत्र ले जा सकते हैं। उन्होंने इसके लिए OMR शीट के 8वें पॉइंट को भी जारी किया है। OMR शीट के 8वें पॉइंट में क्या… —————— ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा में CET पेपर के दिन 20 जिलों में बारिश का अलर्ट, 15 हजार बसें, रास्ते में स्टॉपेज-सीट रिजर्व नहीं हरियाणा में ग्रुप-C के लिए 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) होगी। इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 में से 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। सिरसा, फतेहाबाद में मौसम साफ रह सकता है। जबकि, बाकी जिलों में बारिश हो सकती है। परीक्षार्थी बारिश से बचने के इंतजाम कर पहुंचें तो बेहतर होगा। (पढ़ें पूरी खबर)