भास्कर न्यूज | अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आए दो यात्रियों को काबू करके उनके पास से ढाई किलो ग्रांजा बरामद किया। आरोपियों ने गांजे को टिन कंटेनर और शैम्पू की बोतलों में छुपाया हुआ था। कस्टम विभाग ने तत्काल मामला दर्ज कर गांजा जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। गोर हो कि इंडो थाई एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर एसएल 214 से बैंकॉक से आए दो यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों को संदेह है कि यह दोनों तस्कर संगठित तस्करी रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं। विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या यह गिरोह पहले भी इसी तरह गांजा पहुंचाता रहा है।