मोहाली जिले के जीरकपुर नगर परिषद ने एयर फोर्स स्टेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी कार्रवाई की है। स्टेशन के 100 मीटर के दायरे से झुग्गियों और मीट की दुकानों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीते शुक्रवार को एयर फोर्स स्टेशन की लिखित शिकायत के बाद की गई। भबात क्षेत्र में रविवार (12 अक्टूबर) को लगभग दो दर्जन झुग्गी निवासियों ने स्वयं अपनी झुग्गियां खाली कर दीं। नगर परिषद ने उन्हें रविवार तक का समय दिया था, जिसके बाद सोमवार को बुलडोजर से कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एयर फोर्स स्टेशन लंबे समय से कर रहा था मांग एयर फोर्स स्टेशन लंबे समय से नगर परिषद से बिशनपुरा डंपिंग ग्राउंड हटाने और स्टेशन के आसपास की झुग्गियां व मीट की दुकानें बंद कराने की मांग कर रहा था। एयर स्पेस के नीचे बने डंपिंग ग्राउंड में कचरे पर मंडराने वाले पक्षी विमानों की उड़ान के लिए खतरा पैदा कर रहे थे। शनिवार को मोहाली और जीरकपुर प्रशासन के अधिकारियों की एयर फोर्स अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। इसमें सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए। भबात क्षेत्र में झुग्गियों को हटाने का काम जारी इसके बाद रविवार को नगर परिषद ने क्षेत्र में सर्वे और कार्रवाई शुरू की। भबात क्षेत्र में झुग्गियों को हटाने का काम जारी है। एयर फोर्स स्टेशन की दीवार के आसपास अभी भी सैकड़ों झुग्गियां और मीट की दुकानें मौजूद हैं, जिनका सर्वे किया जा रहा है। रविवार शाम तक झुग्गियों और मीट दुकानें हटाने का निर्देश दिया था नगर परिषद जीरकपुर के सेनेटरी इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि एयर फोर्स की दीवार के 100 मीटर दायरे में आने वाली झुग्गियों और मीट की दुकानों को हटाने के लिए रविवार शाम तक का समय दिया गया था। यदि इन्हें नहीं हटाया गया तो सोमवार को बिल्डिंग ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए कहा जाएगा।