ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, VIDEO मोमेंट्स:प्रियंका ने पहलगाम में मारे 25 लोगों के नाम पढ़े, शाह ने अखिलेश से पूछा- आपकी पाकिस्तान से बात होती है

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हो रही है। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जोरदार बहस हुई। इसी बीच अखिलेश ने टोका तो शाह बोले- क्या आपकी पाकिस्तान से बात होती है। इधर, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पहलगाम में मारे 25 लोगों को भारतीय कहते हुए सदन में एक-एक के नाम पढ़े। हर नाम के बाद सभी विपक्षी सांसद एक स्वर में ‘भारतीय’ कह रहे थे। इस दौरान सत्तापक्ष ने ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे लगाए। लोकसभा-राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के चुनिंदा मोमेंट्स देखिए… 1. शाह-अखिलेश आपस में भिड़े, गृह मंत्री बोले- आतंकियों के धर्म से परेशान मत होइए लोकसभा में अमित शाह ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकियों को मारने की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच अखिलेश यादव खड़े होकर उन्हें टोकते हुए कहते हैं- आका तो पाकिस्तान में है। इसपर शाह ने गुस्से में कहा- पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या। आगे शाह कहते हैं- अखिलेश जी बैठ जाइए… मैं बताता हूं आका कैसे मारे गए। आपको पूरे जवाब मिल जाएंगे। इसी बीच में अखिलेश फिर से आतंकियों के धर्म को लेकर कुछ बोलते हैं। इसपर शाह ने कहा- भाई आप (अखिलेश जी) आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। 2. प्रियंका ने पहलगाम में मारे गए लोगों को भारतीय कहा, सत्तापक्ष बोला- हिंदू कहो कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में कहा- पहलगाम हमले में 26 परिवार उजड़ गए। उनमें से 25 भारतीय थे। इसपर सरकार के सांसदों ने हंगामा करते हुए नारे लगाए कि वे सभी हिंदू थे। इसके बाद प्रियंका ने सभी 25 लोगों के एक-एक करके नाम पढ़े। उनके पक्ष के सांसदों ने साथ-साथ में भारतीय शब्द को दोहराया। इस दौरान प्रियंका ने कहा- लोग पहलगाम में सरकार के भरोसे गए थे, लेकिन सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया।आप कितने भी ऑपरेशन कीजिए। आपने 25 भारतीयों की कोई सुरक्षा नहीं की थी। 3. ट्रांसलेटर बंद हुआ, इंग्लिश बोलने की मांग पर निशिकांत बोले- हम फिर से गुलाम हो जाएंगे लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दूबे हिंदी में बोल रहे थे। इस दौरान ट्रांसलेटर बंद हो गया। तमिलनाडु के सांसदों ने उनसे इंग्लिश में बोलने की मांग की। सभापति दिलीप सैकिया ने कहा कि कुछ टेक्निकल इशू है। इस पर निशिकांत ने कहा- ये प्रॉब्लम लोकसभा की है। मेरी नहीं है। मुझे हिंदी आती है तो मैं हिंदी में ही बोलूंगा। निशिकांत दूबे ने विपक्षी सांसदों से कहा- आपके कहने से मैं इंग्लिश नहीं बोलूंगा न। वो विदेशी भाषा है। मुझे तमिल या बंगाली बोलने के लिए कहते, तो मुझे गर्व होगा। क्योंकि वो भारतीय भाषा है। आपको हिंदी से क्या दिक्कत है। यही कांग्रेस और उसके सहयोगियों पार्टियों की मानसिकता है। उनको नॉर्थ इंडियन से दिक्कत है। इस देश में हिंदी बोलना गुनाह हो गया है। एक दिन पूरा का पूरा देश इंग्लैंड बन जाएगा। हम फिर से अंग्रेजों के गुलाम हो जाएंगे। 4. नड्डा बोले- खड़गे अपना मेंटल बैलेंस खो रहे, हंगामा हुआ तो बोले- मैं अपने शब्द वापस लेता हूं कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मैं पिछले 60 सालों से राजनीति में हूं, और सरकार में बैठे लोग मुझे और मेरे दोस्त को गद्दार कहने की हिम्मत रखते हैं। असली गद्दार आप लोग हैं, जिन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया और स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया। खड़गे के गद्दार शब्द पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा- खड़गे ने अपने पद के हिसाब से शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। वह एक सीनियर लीडर हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की, मैं उनका दर्द समझ सकता हूँ। उन्होंने (PM मोदी ने) उन्हें पिछले 11 सालों से वहां (विपक्ष में) बिठा रखा है। नड्डा ने कहा- आप अपनी पार्टी से इतने जुड़े गए हैं कि देश का विषय हो जाता है और आप मेंटल बैलेंस खोकर प्रधानमंत्री के लिए संसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। नड्डा के इतना कहते ही विपक्षी सांसद खड़े होकर हंगामा करने लगे। फिर नड्डा ने तुरंत कहा- मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। मानसिक असंतुलन नहीं, भावावेश में उन्होंने PM के लिए जो बातें की हैं, वो उनकी पार्टी और उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *