देश के प्रसिद्ध सोनपुर मेले में थिएटर के नाम पर सेक्स रैकेट चल रहा है। एजेंट्स कस्टमर सेट करते हैं। डांस के दौरान लड़कियां पसंद की जाती हैं। इसके बाद उन्हें कॉटेज में भेजा जाता है। भास्कर के कैमरे पर एजेंट्स ने पूरी डील की है। शराब और लड़की के साथ हथियारों का भी धंधा चल रहा है। मेले में ऐसे धारदार हथियारों की डील हो रही है जो एक वार में किसी भी इंसान का सिर धड़ से अलग कर सकते हैं। एजेंट्स और धंधेबाज से लेकर लड़कियां होंगी बेनकाब। देखिए ऑपरेशन सोनपुर बुधवार सुबह 6 बजे से सिर्फ दैनिक भास्कर एप पर ।