ऑप्रेशन ब्लू स्टार पर बिट्टू का कांग्रेस पर हमला:बोले- पी चिदंबरम ने खुद मानी गलती, अब जनता भी इन्हे वोट ना डाले

केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। रवनीत सिंह बिट्टू ने ऑप्रेशन ब्लू स्टार पर पी चिदंबरम की तरफ से दिए गए बयान की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता मान गए हैं कि दरबार साहिब पर हमला उन्होंने करवाया। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम ने खुद माना है कि यह गलत था। उनका कहना था कि अब जब वह मान रहे हैं तो उन्हें वोट देने का सवाल की पैदा नहीं होता है। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इस पर अब पंजाब कांग्रेस को अपना स्टेंड स्पष्ट करना चाहिए, क्योंकि पंजाब के लोग कभी भी कांग्रेस को इसके लिए माफ नहीं करेंगे। दंगा पीड़ितों के लिए किसी ने कुछ नहीं किया रवनीत सिंह बिट्टू ने 1984 के दंगों के बारे में भी बात की और कहा उन परिवारों के लिए किसी ने कुछ नहीं किया। आज हरियाणा में एक समारोह हो रहा है और 121 परिवारों के लिए समारोह रखा गया है। किसी ने अब तक धर्मी फौजियों और दंगा पीड़ितों की सार नहीं ली है और हरियाणा सरकार उन्हें नौकरियां दे रही है। रवनीत सिंह बिट्टू ने यह भी कहा है कि भाजपा में ही काम की कदर होती है, जबकि कांग्रेस में तो कोई काम ही नहीं करवाता था। क्या बोले थे चिदंबरम? वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, ‘जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया ऑपरेशन ब्लू स्टार ‘गलत तरीका’ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। हालांकि यह फैसला अकेले इंदिरा गांधी का नहीं था। इसमें आर्मी, पुलिस, ‘इंटेलिजेंस और प्रशासनिक अफसर भी शामिल थे।’ ऑपरेशन ब्लू स्टार पर बीते 6 महीने दूसरी बार बड़ा बयान आया है। इससे पहले 4 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे कहते नजर आए थे कि 1984 का ऑपरेशन ब्लू स्टार गलती थी। जो भी गलतियां 80 के दशक में कांग्रेस से हुईं, मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे चिदंबरम इंडिया एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, चिदंबरम शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कसौली पहुंचे थे। यहां ‘खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल’ में पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब ‘They Will Shoot You, Madam’ की चर्चा में शामिल हुए। बावेजा के कमेंट- इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के अपने फैसले की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। इस पर चिदंबरम ने कहा- किसी सैन्य अधिकारी का अपमान किए बिना मैं कहना चाहता हूं कि स्वर्ण मंदिर को वापस पाने का वह गलत तरीका था। कुछ साल बाद हमने बिना सेना के उसे वापस पाने का सही तरीका दिखाया। ब्लू स्टार गलत तरीका था। मैं मानता हूं कि श्रीमती गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। चिदंबरम बोले- पंजाब की असली समस्या उसकी आर्थिक स्थिति चिदंबरम ने बुक की चर्चा के दौरान कहा कि मेरे पंजाब दौरों के दौरान मुझे महसूस हुआ कि खालिस्तान या अलगाव की राजनीतिक मांग अब लगभग खत्म हो चुकी है। आज की मुख्य समस्या आर्थिक है… सबसे अधिक अवैध प्रवासी पंजाब से ही हैं। सिख दंगों में 3 हजार से ज्यादा सिख मारे गए: सरकारी आंकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *