औरंगाबाद के नबीनगर में जदयू कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन:बोले- बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा; आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के लड़ने की चर्चा है

औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर आनंद मोहन के बड़े बेटे चेतन आनंद को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा के बाद जदयू कार्यकर्ताओं में विरोध है। मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने नबीनगर में बाहरी भगाओ का नारा लगाया। वहीं बड़ी संख्या में नबीनगर के पूर्व विधायक सह जदयू नेता वीरेंद्र सिंह के समर्थक पटना जदयू कार्यालय पहुंचे तथा जमकर नारेबाजी किया। वहीं नबीनगर में बाहरी भगाओ नबीनगर बचाव का नारा लगाया गया। विरोध प्रदर्शन करने वाले नेताओं ने कहा कि नबीनगर के कार्यकर्ताओं और जनता पर पार्टी की ओर से बाहरी प्रत्याशी को थोपा जा रहा है। पहले से ही नबीनगर में वीरेंद्र कुमार सिंह और संजीव सिंह जैसे समर्पित नेता जदयू में टिकट के लिए प्रयासरत थे। जबकि यहां चेतन आनंद का कभी कोई संबंध नबीनगर से नहीं रहा और वे कभी भी किसी भी दुख या सुख की घड़ी में नबीनगर के साथ नहीं रहे। यहां तक कि वे नवीनगर से कभी भी जुड़े नहीं रहे और नवीनगर के लोगों के लिए अजनबी हैं। ऐसे में अगर उन्हें उम्मीदवार बनाया जाता है तो पार्टी के साथ-साथ आम जनता भी नाराज हो जाएगी और इससे पार्टी की संभावनाओं का समापन हो जाएगा। कार्यकर्ता बोले- नबीनगर से बाहरी प्रत्याशी की कोई जरूरत नहीं है कार्यकर्ताओं ने कहा कि नबीनगर में बाहरी उम्मीदवार की जरूरत नहीं है, पार्टी के पास पहले से ही वीरेंद्र कुमार सिंह जैसे उम्मीदवार है जो पहले लोकसभा सदस्य रह चुके हैं और नबीनगर विधानसभा सीट से कई बार जीत हासिल की है। पिछले चुनाव में भी उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला था। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का गठबंधन से अलग होकर प्रत्याशी उतारने के कारण उनकी हार हुई थी। इस बार उनकी जीत सुनिश्चित माना जा रहा था। वे नवीनगर के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे हैं तथा स्थानीय निवासी हैं उनका व्यापक जन आधार है और पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उनके प्रति बड़ा सम्मान का भाव है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के बाहर आम लोगों में भी उनके काफी स्वीकार्यता है ऐसे में उन्हें टिकट न देकर बाहरी उम्मीदवार को टिकट देना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। अभी जबकि नबीनगर क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड का काफी प्रभाव विस्तार हुआ है और यह जनता दल यूनाइटेड का गढ़ माना जाता है ऐसे में इस तरह के बेतुके प्रयोग पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। 4 दिन पहले राजद से चेतन आनंद ने दिया था रिजाइन चार दिन पहले शिवहर विधायक चेतन आनंद ने अपनी विधानसभा सदस्‍यता से इस्‍तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था। चेतन आनंद बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे इस बार नबीनगर विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, चर्चा ये भी है कि नीतीश कुमार ने हाल ही में 30 सीटों पर उम्‍मीदवारों को हरी झंडी दी है, उनमें शिवहर से चेतन आनंद का नाम भी शामिल है। चेतन आनंद ने पिछलेा विधानसभा चुनाव राजद की टिकट पर लड़ा और जीत हासिल की थी। पिछले साल की शुरुआत में नीतीश कुमार ने जब महागठबंधन से अलग होने के बाद एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाई थी, तभी चेतन आनंद ने फ्लोर टेस्ट के दौरान पाला बदलते हुए राजद के खिलाफ जाकर नीतीश सरकार को समर्थन दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *