कंगना पर प्रतिक्रिया से जयराम ठाकुर का इनकार:बोले- हम लोगों के साथ जीने-मरने को तैयार, जिनका कन्सर्न नहीं, उनके बारे में नहीं बोलूंगा

हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को लेकर पूछे सवाल का जवाब देने से पल्ला झाड़ दिया। दरअसल, मंडी में पत्रकारों ने जयराम से सवाल किया कि कंगना रनोट का मंडी में आपदा के बाद संवेदन से जुड़ा एक ट्वीट तक नहीं आया। इस पर जयराम ठाकुर ने कहा, मुझे मालूम नहीं है, इस बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। हम लोग हैं, हम लोग उन लोगों के साथ जीने मरने के लिए हैं, जिनका कन्सर्न है, जिनका नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। इस बात के अलग- अलग मायने निकाले जा रहे हैं। जयराम ठाकुर का यह बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे कंगना पर तंज से जोड़ रहे हैं। बादल फटने से बाद अपने चुनाव क्षेत्र में नहीं पहुंची कंगना बता दें कि, बीती 30 जून की रात और 1 जुलाई की सुबह मंडी जिला में 15 जगह बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। यहां से कंगना रनोट सांसद है। अब तक कंगना रनोट आपदा प्रभावितों से मिलने भी नहीं पहुंची, जबकि उनके चुनाव क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत दूसरे नेता आपदा का जायजा ले चुके हैं। अब तक 13 की मौत, 29 गायब बता दें कि, मंडी में बादल फटने से अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। 29 से ज्यादा लोग लापता है। 168 घर जमींदोज होने से बड़ी संख्या में लोग बेघर हुए हैं। लोग अब सांसद के नदारद रहने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। कंगना ने 2 जून को ट्वीट किया वहीं, कंगना रनोट ने बीती 2 जुलाई को X अकाउंट पर पोस्ट कर मंडी में बादल फटने की घटना को हृदयविदारक और पीड़ादायक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की काम की। बता दें कि, कंगना और जयराम ठाकुर दोनों मंडी जिले से संबंध रखते हैं। कंगना को लोकसभा चुनाव जिताने के लिए जयराम ठाकुर ने दिन रात एक किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *