जालंधर| कचहरी के मेन गेट पर काफी दिनों से सीवर का पानी जमा से लोग परेशान हैं। सीवरेज ब्लॉक होने से सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है। इसके लिए लोगों ने िनगम में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई हल नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी निगम के अधिकारी सोए हुए हैं। गंदे पानी की निकासी न होने से इलाके में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना है। मजबूरी में लोगों को सीवर की बदबू के बीच काम करना होता है। -नीरज गिल, मास्टर तारा सिंह नगर