कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का 23 जून को CM करेंगे उद्घाटन:पटना आने-जाने वाले लोगों के लिए सुविधा, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

वैशाली में कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन 23 जून को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पुल का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। यह पुल बिदुपुर-राघोपुर दियारा को पटना से जोड़ेगा। हालांकि अभी तक दियारा क्षेत्र के लोगों को पटना आने-जाने के लिए नावों पर निर्भर रहना पड़ता था। पुल बनने से सड़क मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यात्रा का समय भी कम होगा। पटना की ओर बने पुल खंड का होगा उद्घाटन कच्ची दरगाह से राघोपुर तक पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। राघोपुर से बिदुपुर तक का निर्माण कार्य जारी है। 23 जून को राघोपुर से पटना की ओर बने पुल खंड का उद्घाटन किया जाएगा। स्थानीय किसानों के लिए यह पुल वरदान साबित होगा। वे अब सीधे पटना मंडी में अपनी उपज बेच सकेंगे। इससे उन्हें बेहतर मूल्य मिलेगा। कर्ज में खेती करने वाले किसानों को भी राहत मिलेगी। व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा पुल से क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के नए अवसर बनेंगे। स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंकिंग सुविधाएं आसानी से मिलेंगी। बेहतर परिवहन व्यवस्था से क्षेत्र में उद्योग लगाने की संभावनाएं बढ़ेंगी। यह पुल बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। दियारा क्षेत्र के हजारों लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा। वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे। पुल के बनने से पूरे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *