बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। कटिहार जिले में मंगलवार को दूसरे चरण के नामांकन का दूसरा दिन था, जिसमें कटिहार सदर विधानसभा सीट से पहला नामांकन दर्ज किया गया। अशोक कुमार भगत ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह कटिहार जिले में दूसरे दिन का पहला नामांकन रहा। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है। नामांकन के बाद, अशोक भगत ने दैनिक भास्कर डिजिटल से बात करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास है। उन्होंने कटिहार की जनता से मौका मिलने पर बेहतर संसाधनों, शैक्षणिक स्तर में सुधार और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया। आईटीआई और मेडिकल कॉलेज खोलने का किया वादा भगत ने अत्यधिक सुविधाओं से लैस आईटीआई और मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही। उन्होंने शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अंबेडकर चौक से मोहम्मद चौक तक एलिवेटेड सड़क के निर्माण का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव खर्च के लिए वह साल भर लोगों से चंदा इकट्ठा करते हैं। नामांकन के दौरान उनके समर्थक भी मौजूद थे, जिन्होंने नारे लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया।