लुधियाना| लुधियाना के थाना सदर पुलिस ने कनाडा के एक कारोबारी की शिकायत पर शहर के एक कारोबारी दंपती के खिलाफ 2 करोड़ 42 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला दर्ज किया है। कनाडा में रहने वाले रजिंदर शर्मा (रोजर शर्मा) की शिकायत में बताया गया कि रोजर शर्मा ने लुधियाना स्थित दीपाली एंटरप्राइजेज के मालिक पंकज बंसल और उनकी पत्नी रूचि बंसल के साथ ट्रैक्टर, मॉडिफाइड जीप और ट्रॉली की खरीद-फरोख्त का समझौता किया था। कुल 18 नए न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, 4 मॉडिफाइड जीप, 4 जीप ट्रॉलियां, एक एचएमटी 5911 ट्रैक्टर और एक फोर्ड 3600 ट्रैक्टर की सप्लाई होनी थी। इसके लिए कनाडाई कारोबारी ने करीब 6.5 करोड़ की राशि भेजी थी। शुरुआत में सिर्फ दो कंटेनर बिना किसी समस्या के कनाडा पहुंचे, लेकिन 12 ट्रैक्टरों वाले चार कंटेनर वापस भारत लौट आए, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। बाकी 6 ट्रैक्टर और अन्य वाहन भारत में ही रह गए। आरोपी पंकज बंसल ने वादा किया था कि वह इन ट्रैक्टरों को बेचकर पूरी राशि वापस करेगा। लेकिन पीड़ित को केवल 32,000 डॉलर (लगभग 26 लाख रुपए) ही लौटाए। पिछले डेढ़ साल से आरोपी लगातार “कल पैसे भेज दूंगा” कहकर टालमटोल कर रहे थे।