कनाडा में पंजाब के व्यक्ति ने फुटपाथ पर दौड़ाई कार:वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार; गाड़ी जब्त, लाइसेंस सस्पेंड

कनाडा के ब्रैम्पटन में 56 वर्षीय पंजाबी मूल के रणजीत सिंह को इंडियन स्टाइल में भीड़ से बचने के लिए फुटपाथ पर कार भगाना भारी पड़ गया। उसकी लापरवाही से ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने न केवल उसकी सफेद लेक्सस सेडान जब्त कर ली, बल्कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया और अब उस पर केस भी चलाया जा रहा है। वायरल वीडियो में रणजीत सिंह फुटपाथ पर कार दौड़ाता नजर आया, जिससे पैदल चल रहे लोगों की जान खतरे में पड़ गई। यह घटना 11 जून 2025 को ब्रैम्पटन की बोवाएर्ड ड्राइव वेस्ट और गिलिंगहैम ड्राइव के पास हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पील क्षेत्र की सेफर रोड्स टीम (SRT) ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर, बेल पर छोड़ा गया जांच के बाद, पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए तकरीबन डेढ़ महीने के बाद गिरफ्तार कर लिया। रणजीत ब्रैम्पटन में ही रहता था। पुलिस ने उस पर आरोप लगाए कि उसने खतरनाक तरीके से वाहन चलाया, ड्राइविंग करे हुए स्टंट किया और लोगों की जान खतरे में डाली। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकतों को तुरंत रिपोर्ट करें, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं, संदेश दिया कि सड़क पर गलत तरीके से वाहन चलाने वालों को पुलिस बख्शेगी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *