कपूरथला के युवक की कनाडा में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कपूरथला के गांव रायपुर पीर बख्शवाला निवासी दविंदर सिंह के रूप में हुई है। दविंदर का शव विन्निपेग शहर की एक झील में मिला। दविंदर 8 साल पहले पढ़ाई और बेहतर भविष्य के लिए कनाडा गया था। वह पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम नौकरी भी कर रहा था। मृतक के पिता सुखजिंदर सिंह की 20 साल पहले मौत हो चुकी थी। परिवार में मां गुरमीत कौर और दादी रहती हैं। गुरमीत कौर ने बताया कि बेटे से उनकी आखिरी बात काम पर जाने से पहले हुई थी। इसके बाद वह लापता हो गया। कनाडा पुलिस ने परिवार को शव मिलने की सूचना दी। मां का कहना है कि उनके बेटे की मौत संदिग्ध है। उन्होंने आशंका जताई कि दविंदर की हत्या कर शव झील में फेंका गया है। परिवार ने मामले की गहन जांच की मांग की है। घटना की खबर से गांव में शोक की लहर है।