कपूरथला में नई यूनिवर्सिटी की नींव:मंत्री अमन अरोड़ा ने शहीद उधम सिंह स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया

पंजाब के कपूरथला में शहीद उधम सिंह की जयंती के अवसर पर “शहीद उधम सिंह स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी” की नींव रखी गई। शुक्रवार को पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने इसका शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का विस्तार पंजाब सरकार का मुख्य एजेंडा है, जिसके तहत स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार के लायक बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह यूनिवर्सिटी जिले के गांव निजामपुर स्थापित की जा रही है। मंत्री अमन अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि शहीद उधम सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देना है। उन्होंने बताया कि यह पंजाब के लिए गर्व की बात है कि कंबोज समुदाय द्वारा शहीद उधम सिंह के नाम पर कंबोज फाउंडेशन के तहत विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय शुरू किया जा रहा है। पंजाब सरकार इस विश्वविद्यालय को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। अगले साल जुलाई से शुरू होगा पाठ्यक्रम यह विश्वविद्यालय 31 जुलाई 2026 से अपने पाठ्यक्रम शुरू करेगा। यह स्किल यूनिवर्सिटी न केवल दोआबा क्षेत्र बल्कि पूरे पंजाब में कौशल विकास को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मंत्री अरोड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कौशल विकास छात्रों के बड़े पैमाने पर विदेश जाने को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा। इस मौके पर मंत्री अमन अरोड़ा को प्रशासकों द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में गोल्डी कंबोज, विधायक जमील-उल-रहमान, राणा गुरजीत सिंह, डॉ. संदीप कौरा, पंजाब स्टेट बैकवर्ड क्लासेज कमीशन के चेयरमैन मलकीत थिंड, हलका इंचार्ज करमबीर सिंह चांदी, हलका इंचार्ज भुलत्थ हरसिमरन सिंह घुम्मन, AAP नेता गुरपाल सिंह इंडियन, कंवर इकबाल सिंह, परमिंदर सिंह धोत, एडीसी नवनीत कौर बल, पूर्व सेशन जज जेएस मरोक, एसपी गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *