कपूरथला में बैंक लूटने वाला गिरफ्तार:13 लाख रुपए और पिस्तौल बरामद, दो साथी फरार

कपूरथला में HDFC बैंक लूट मामले में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। फगवाड़ा के रेहाना जट्टा गांव स्थित बैंक में 30 मई को हुई 38.34 लाख रुपए की लूट में तीन नकाबपोश शामिल थे। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है। वह गांव काहलवा, करतारपुर का रहने वाला है। उसके पास से 13.10 लाख रुपए और एक देसी पिस्तौल बरामद किया गया है। घटना के दिन तीनों लुटेरे जाली नंबर की वार्ना कार में आए थे। उन्होंने पिस्तौल की नोक पर लूट को अंजाम दिया था। लूट की राशि को तीनों ने आपस में बांट लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की। सीआईए स्टाफ इंचार्ज जरनैल सिंह और टेक्निकल टीम के इंचार्ज चरणजीत सिंह की टीम ने 7 जून को आरोपी को पकड़ा। अदालत ने उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। इनमें एक मास्टरमाइंड है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *