कपूरथला में रविवार दोपहर को एक बोलेरो में अचानक आग लग गई। गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना अमृतसर रोड की है। फायर बिग्रेड के अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दोपहर बाद आग की सूचना मिलने पर उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने 20 मिनट के भीतर आग पर नियंत्रण पा लिया। अभी तक आग लगने का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है। फायर बिग्रेड की 5 सदस्यों की टीम ने आग पर काबू पाया
फायर अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी (PB-02-CP-7634) के मालिक सुरिंदर सिंह, गांव झल्ल ठीकरीवाल के निवासी हैं। वे किसी काम से कपूरथला आए थे। उन्होंने अमृतसर रोड पर अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी करके पास की एक दुकान पर गए थे। कुछ ही देर में उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 5 सदस्यों की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई है।