कपूरथला में ASI के बेटे की मौत:दो दिन पहले इटली से लौटा था, मां गांव की सरपंच

कपूरथला में इटली से दो दिन पहले लौटे एएसआई के बेटे का शव मिला है। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। राहगीरों ने मुश्कवेद गांव से डैणविंड जाने वाले रास्ते पर शव पड़ा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह को सुबह सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। मृतक के पिता एएसआई नरिंदर सिंह बैंस ने शव की पहचान की। मृतक की मां सरबजीत कौर वर्तमान में गांव डैणविंड की सरपंच हैं। SHO ने यह भी बताया कि मृतक युवक के पिता एएसआई नरिंदर सिंह फिलहाल जिला अदालत परिसर में सुरक्षा टीम में तैनात है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा बीती रात घर नहीं लौटा। परिवार ने पूरी रात उसकी तलाश की। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके बेटे की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। पिता का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस को गांव में खुले तौर पर नशे की बिक्री की सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *