कपूरथला में फगवाड़ा में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया। एटीएम मशीन को काटकर 29 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। एटीएम पर कोई गार्ड भी तैनात नहीं रहता था, जिससे बैंक पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। घटना बीती आधी रात खजूरलां गांव के पास की है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि उन्हें सरपंच द्वारा एसबीआई एटीएम में सेंधमारी की सूचना मिली थी। इसके बाद वे बैंक अधिकारियों से मिले, लेकिन अभी तक बैंक की ओर से कोई सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराई गई है। एएमसी 1 दिसंबर से बंद डीएसपी ने बताया कि बैंक की एएमसी (एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) 1 दिसंबर से बंद है, जिसे उन्होंने एक बड़ी लापरवाही बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस द्वारा बैंक को काफी समय से सुरक्षा गार्ड रखने के लिए पत्र जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई गार्ड तैनात नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस स्थान पर पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। डीएसपी ने पुष्टि की कि लुटेरे एटीएम को काटकर नकदी ले गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बैंक को विभिन्न समय पर पत्र जारी किए थे, लेकिन बैंक ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में बैंक के खिलाफ जल्द कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को आदेश दिए जाएंगे। बैंक कर्मियों के अनुसार, इस एटीएम में आमतौर पर ज्यादा पैसे नहीं रखे जाते थे। बैंक की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया डीएसपी ने बताया कि सरपंच के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है, क्योंकि बैंक की ओर से अभी तक कोई बयान या सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है। डीएसपी से पहले मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे घटना की सूचना मिली थी। जांच अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एटीएम को सील कर दिया गया है।