पंजाब सरकार ने कपूरथला साइबर सैल के इंचार्ज दीपक शर्मा को डीएसपी के पद पर प्रमोट किया है। सोमवार को एसएसपी गौरव तूरा और एसपी-एचक्यू गुरप्रीत सिंह ने उन्हें विभागीय बैच लगाकर नई जिम्मेदारी सौंपी। बता दें कि दीपक शर्मा 2003 में एएसआई के पद पर पंजाब पुलिस में शामिल हुए थे। उन्हें अपने पिता के निधन के बाद नौकरी मिली थी। उनके पिता अशोक कुमार शर्मा एसपी थे। अपनी सेवा के दौरान शर्मा ने कपूरथला के विभिन्न थानों में एसएचओ के रूप में काम किया। इनमें थाना सिटी, थाना बेगोवाल और थाना तलवंडी चौधरियां शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने होशियारपुर के थाना सिटी में भी सेवाएं दी हैं। पदोन्नति के बाद दीपक शर्मा ने पंजाब सरकार, डीजीपी गौरव यादव और एसएसपी गौरव तूरा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह पहले की तरह अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से निभाते रहेंगे।