कबीर के प्राकट्य महोत्सव पर मंगलवार को उत्सवी माहौल दिखाई दे रहा है। वाराणसी में लहरतारा स्थित उनकी जन्मस्थली कबीर बाग आश्रम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में कबीरपंथियों का हुजूम उमड़ा है। कहीं भक्तों की टोली तो कहीं संतों की टोली कबीर धुन पर थिरकती नजर आ रही है। कला कौशल का प्रदर्शन किया जा रहा। साथ ही सत्यनाम का पताका लहराया गया। यह शोभायात्रा कुल 3 किलोमीटर का सफर तय करेगी।