गयाजी शहर के विष्णुपद इलाके में एक कब्रिस्तान में पेड़ से लटका युवक का शव मिला है। शनिवार सुबह कब्रिस्तान की ओर से गए कुछ लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। लाश मिलने की सूचना पर पहुंचे कुछ लोगों ने मृतक की पहचान मोहल्ले के ही रहने वाले सौरभ पासवान के रूप में की। घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरी टांड मोहल्ले के पास बने कब्रिस्तान की है। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पिता बोले- बेटा गुजरात में काम करता था, कब लौटा मुझे नहीं पता मौके पर मौजूद सौरभ के पिता जितेंद्र पासवान ने बताया कि उनका बेटा गुजरात में काम करता था। वो कब लौटने वाला था, इस बारे में बातचीत ही नहीं हुई। अचानक उसकी लाश मिली है, यानी वो बिना बताए घर आया था। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा सौरभ एक महीने पहले गुजरात से घर आया था। कुछ दिन रहने के बाद वापस गुजरात चला गया था। लेकिन वो गया कब आया, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता, न ही उसने अपने आने की कोई खबर दी। सौरभ के जेब से 22 जुलाई का ट्रेन का टिकट मिला पुलिस के मुताबिक, मृतक सौरभ की जेब से गुजरात से गया आने का टिकट मिला है। टिकट 22 जुलाई का है। घटनास्थल से सौरभ का मोबाइल भी बरामद हुआ है लेकिन सिम कार्ड टूटा हुआ था। पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध लग रही है। गले में फांसी के गहरे निशान हैं। पेड़ से रस्सी बरामद हुई है। विष्णुपद थाना प्रभारी मुन्नू टूटू ने बताया कि परिजन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को लेकर घर चले गए थे। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। मामला काफी उलझा हुआ लग रहा है। सौरभ का मोबाइल, टिकट और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या किसी साजिश के तहत हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया।