करनाल के कोट मोहल्ले में सोमवार देर रात को दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई। झगड़े में एक ही परिवार के एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य युवक की हालत गंभीर है। वारदात के बाद दो घायलों को इलाज के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक को परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम को करनाल के कोट मोहल्ले में एक शराबी युवक ने मोहल्ले में सामान लेकर लौट रहे व्यक्ति से बदतमीजी कर दी। बताया गया कि व्यक्ति के तीन बेटे विशाल, सौरव और विशु मौके पर पहुंचे और उन्होंने उस युवक से विरोध किया। इसी बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी युवक ने चाकू निकाल लिया और तीनों भाइयों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने मिलकर किया हमला चाकूबाजी की शुरुआत होते ही आरोपी युवक ने अपने साथियों को भी मौके पर बुला लिया। उन्होंने मिलकर तीनों बच्चों पर हमला कर दिया। हमले में तीनों को चाकू से गोद दिया इस दौरान विशु को पेट में ज्यादा गहराई में आरोपियों ने चाकू घोंप दिया। इस वारदात के बाद रात को मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा रोका और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मां ने बताई आपबीती घायलों की मां ने बताया कि उनके बेटों की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि बिना किसी कारण क्यों हमला कर दिया गया। महिला ने कहा कि आरोपी शराब के नशे में था और उसी ने बाकी युवकों को भी बुला लिया। तीनों बेटों को चाकू लगे हैं, जिनमें विशु की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि अन्य दो का इलाज करनाल के सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया सूचना मिलते ही पुलिस की ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लिया। ईआरवी इंचार्ज देवेंद्र ने बताया कि कोट मोहल्ले में दो पार्टियों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें तीन युवकों को चाकू लगे हैं। जिसमें एक युवक जिसका नाम विशु है उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी पार्टी के कुछ लोग भी चोटिल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।