करनाल के घरौंडा क्षेत्र में हैफेड गोदामों के नजदीक खेतों में शनिवार देर शाम को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के हवाई जहाज की आकृति वाला एक गुब्बारा मिलने से कुछ देर के लिए हलचल मच गई। खेतों में पड़ा यह एयरप्लेननुमा गुब्बारा देखकर पहले तो खेत मालिक ने इसे खिलौना समझकर नजरअंदाज किया, लेकिन जब उस पर पाकिस्तान लिखा और राष्ट्रीय चिन्ह नजर आया तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लेकर गुब्बारे को कब्जे में लिया और आगे की जांच के लिए घरौंडा थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में इसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है, फिर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। पाकिस्तान लिखा देख पुलिस को दी सूचना घरौंडा में हैफेड गोदाम के पास स्थित खेत में काम कर रहे खेत मालिक अनिल की नजर एक अजीब से गुब्बारे पर पड़ी। यह गुब्बारा हवाई जहाज के आकार का था। शुरुआत में अनिल ने इसे बच्चों का खिलौना मानकर छोड़ दिया, लेकिन जब पास जाकर देखा तो उस पर पाकिस्तान लिखा हुआ दिखाई दिया। साथ ही गुब्बारे पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय चिन्ह भी बना हुआ था। इसे देखकर वह घबरा गया और तुरंत डायल-112 पर कॉल कर दी। केसरिया-सफेद रंग का था गुब्बारा मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार गुब्बारे का रंग केसरिया और सफेद था। गुब्बारे पर काले रंग में उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था। एयरप्लेन की टेल विंग पर सफेद रंग में पाकिस्तान का राष्ट्रीय चिन्ह बना था। केसरिया रंग के निचले हिस्से पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ था, जबकि विमान के दरवाजे के पास अंग्रेजी में एसजीए लिखा नजर आया। ईआरवी टीम ने लिया कब्जे में डायल-112 की सूचना पर ईआरवी-416 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने सावधानीपूर्वक गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया। ईआरवी इंचार्ज राकेश ने बताया कि गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है और इसका रंग सफेद व केसरिया है। इस पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय चिन्ह भी बना है। एहतियात के तौर पर इसे कब्जे में लेकर घरौंडा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी बोले– संदिग्ध कुछ नहीं मिला घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यह केवल एक गुब्बारा है, जो किसी भी देश के नाम का हो सकता है। प्रारंभिक जांच में इसमें कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया है। इसके बावजूद पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। बच्चों का खिलौना निकला एयरप्लेन बैलून जानकारी के अनुसार यह गुब्बारा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के हवाई जहाज की आकृति का एक साधारण inflatable खिलौना है। इसे पीआईए हवाई जहाज गुब्बारा कहा जाता है। यह आमतौर पर प्लास्टिक या रबर से बना होता है और बच्चों के खेलने के काम आता है। बाजार में इसकी कीमत करीब 50 से 200 रुपये के बीच बताई जा रही है।