करनाल के बरसत गांव में वीरवार देर रात को सरकारी स्कूल के नजदीक एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में जोहड़ से बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान बरसत निवासी 40 वर्षीय नीरज शर्मा पुत्र जयकुमार के रूप में हुई है। शव भी जोहड़ के पानी में फूल चुका है और उसकी पहचान भी ढंग से नहीं हो पाई रही थी। ग्रामीणों ने शिनाख्त की और मृतक का भाई सुनील मौके पर पहुंचा तो भाई का शव देख बेहोश हो गया। उसे अनुमान भी नहीं था कि नीरज के साथ कुछ ऐसा हो सकता है। उन्हें यही लग रहा था कि नीरज अपने काम पर गया होगा, क्योंकि नीरज गुरूग्राम व दिल्ली में एसी और कंप्यूटर रिपेयर का काम करता था और उसके घर आने और जाने का कोई समय नहीं होता था। इसलिए घर वाले उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। किसी युवक के साथ देखा गया लास्ट बार
ग्रामीण के मुताबिक, 30 जून की रात को नीरज गांव के किसी युवक के साथ लास्ट टाइम देखा गया था, उसने ड्रिंक की हुई थी। उसके बाद नीरज किसी को नहीं दिखा। घर वालों को भी इस बात की भनक नहीं थी कि नीरज इस दुनिया में नहीं रहा। घर वाले ये ही सोच रहे थे कि नीरज दिल्ली या गुरूग्राम काम पर गया होगा। दो बच्चों का पिता था नीरज
नीरज शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। पत्नी साथ नहीं रहती। इसलिए बच्चों की जिम्मेदारी भी उसी के उपर थी। उसके पिता की भी मौत करीब 8 साल पहले हो चुकी है। घर में वह और उसका बड़ा भाई सुनील रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्या कहती है पुलिस जांच अधिकारी उषम सिंह ने बताया कि बरसत गांव के जोहड़ में एक युवक नीरज का शव मिला है। शव को कब्जे में लिया गया है। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है। सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जाएगा ताकि कोई सुराग लग सके। परिजनों के ब्यानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। प्राथमिक दृष्टि से मौत का कारण जोहड़ में डूबना ही लग रहा है, लेकिन यह डूबा कैसे वह जांच का विषय है।