गुरुग्राम पुलिस के ASI पर पत्नी को 12 साल से मारपीट और टॉर्चर करने का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपी अपने व्यवहार की वीडियो भी बनाता रहा। यह जानकारी हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने दी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ASI करनाल का रहने वाला है और गुरुग्राम में तैनात है। रेनू भाटिया ने पंचकूला स्थित महिला आयोग कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी ASI को पुलिस विभाग की सुरक्षा प्राप्त है और पीड़ित की शिकायत पर प्रारंभ में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। आयोग के हस्तक्षेप के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि पुलिसकर्मी होने का मतलब यह नहीं कि उन्हें पत्नी के साथ मारपीट करने की छूट मिल जाए। ऐसे आरोपी के खिलाफ विभाग और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। शिकायत के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई रेनू भाटिया ने बताया कि पीड़िता ने लगभग 5 महीने पहले भी मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। हाल ही में पीड़िता की मां बीच-बचाव के लिए आई तो आरोपी ने उन्हें भी पीट दिया। महिला आयोग में सुनवाई के लिए आरोपी पेश नहीं हुआ, जिसके बाद करनाल एसपी से बात कर मामले को गंभीरता से उठाया गया।