करनाल में एक्सीडेंट में विवाहिता की मौत:पति और बेटी घायल, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दवा लेने जा रहे थे तीनों

करनाल के घीड़ गांव के पास शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 29 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी को हल्की चोटें आईं हैं। महिला अपने पति और छोटी बेटी के साथ दवाई लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल-112 को कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों की मां थी मृतका मृतका की पहचान इंद्री के वार्ड नंबर-10 निवासी 29 वर्षीय बंती देवी के रूप में हुई है। बंती की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, बड़ी बेटी 7 साल की, बेटा 5 साल का और सबसे छोटी बेटी 3 साल की है। शनिवार को वह अपने पति और छोटी बेटी के साथ दवाई लेने के लिए बाइक पर घीड़ जा रही थी। तभी पीछे से किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बंती सड़क पर जा गिरी, जबकि पति और बच्ची को मामूली चोटें आईं। बता दें, परिवार हर सप्ताह दवाई लेने के लिए उसी रास्ते से जाता था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, जांच शुरू की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करनाल के मोर्चरी हाउस भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे के समय मौजूद राहगीरों से पूछताछ की जा रही है, ताकि वाहन और ड्राइवर की पहचान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *