करनाल में बुढाखेड़ा चौक के पास स्थित एक कपड़ा शोरूम में रविवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। महज 20 दिन पहले खुले इस शोरूम ‘दी जरी’ में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शोरूम में आग लगने के बाद एक के बाद एक जोरदार धमाके हुए, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग की तीव्रता से शोरूम के शीशे के दरवाजे तक पिघल गए। काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। कपड़ा शोरूम में आग की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन अंदर घना धुआं होने के कारण फायर कर्मियों को भीतर घुसने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। व्यापार की शुरुआत में ही बड़ा नुकसान
राहगीर सोनू, पवन, मुकेश व अन्य ने बताया कि जिस शोरूम में आग लगी, उसका उद्घाटन करीब 20 दिन पहले ही किया गया था। इस नए कारोबार की शुरुआत के बाद व्यापार मालिक ने काफी मात्रा में नया सामान मंगवाया था, जो अब पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। बड़ा नुकसान व्यापारी को हुआ है। फिलहाल कारणों पर सस्पेंस, जांच जारी
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि शोरूम का नाम ‘दी जरी’ है, जिसमें अचानक आग लग गई। आग किन कारणों से लगी, इसका अभी कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।